---Advertisement---

झारखंड में छह आईएएस अफसरों का तबादला, मंजूनाथ भजंत्री बने रांची के नए उपायुक्त

On: September 30, 2024 6:35 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फिर बदल किया है। हेमंत सरकार ने सोमवार को आधा दर्जन वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है।विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दिया है।

इसमें चार जिलों के डीसी को भी बदल दिया है। इस लिस्ट में रांची, जामताड़ा, लातेहार और पाकुड़ शामिल हैं। मंजूनाथ भजंत्री को राॅंची जिले के उपायुक्त की कमान सौंपी गई है।  आईएएस अधिकारी पवन कुमार को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल (हजारीबाग) का प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त बनाया गया है। आईएएस अधिकारी रंजीत कुमार लाल को झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक शशि प्रकाश सिंह को जामताड़ा का नया उपायुक्त बनाया गया है। वहीं पूर्वी सिंहभूम के डीडीसी मनीष कुमार को पाकुड़ का डीसी बनाया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now