ख़बर को शेयर करें।

खूंटी: जिले में लगातार हो रही मूसलधार बारिश के चलते एक बड़ा हादसा टलते-टलते रह गया। अड़की थाना क्षेत्र के सोनपुर और डोरेया गांव के बीच करकरी नदी पर निर्माणाधीन पुल पर छह मजदूर फंस गए हैं। घटना बुधवार शाम की है, जब अचानक नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया और मजदूरों की जान पर बन आई।
तेज बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति में फंसे मजदूर

जानकारी के अनुसार, फंसे मजदूरों में रोहित सहित कुल छह लोग शामिल हैं, जो पुल निर्माण कार्य पूरा करने के बाद उसी पर रुक गए थे। बुधवार की शाम अचानक तेज बारिश हुई, जिससे करकरी नदी का पानी तेजी से उफान पर आ गया और मजदूर नीचे उतरने में असमर्थ हो गए।

रोहित ने मोबाइल से संपर्क कर बताया कि वे सभी पुल पर सुरक्षित हैं, लेकिन चारों ओर से पानी घिर चुका है और हालात बिगड़ते जा रहे हैं। अन्य मजदूर जो नीचे थे, उन्होंने भी तुरंत प्रशासन को सूचना दी।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, मौके पर जुटी भारी भीड़

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और जल्द से जल्द मजदूरों को सुरक्षित निकालने के प्रयास में जुटी हैं।

पुल के आसपास स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई है, जो स्थिति को चिंताजनक नजरों से देख रही है। वहीं प्रशासन का कहना है कि बचाव कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है और सभी संसाधन लगाए जा रहे हैं।

रामगढ़ और डालटेनगंज के निवासी हैं फंसे मजदूर

प्राप्त जानकारी के अनुसार, फंसे सभी मजदूर झारखंड के रामगढ़ और डालटेनगंज जिलों के निवासी हैं। फिलहाल सभी मजदूरों की स्थिति स्थिर है, लेकिन जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी के कारण खतरा बरकरार है।

जलस्तर लगातार बढ़ रहा, प्रशासन अलर्ट पर

मौसम विभाग के अनुसार, खूंटी और आसपास के क्षेत्रों में अगले 24 घंटे तक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। ऐसे में बचाव अभियान और भी चुनौतीपूर्ण हो सकता है।