---Advertisement---

SL vs ZIM: श्रीलंका ने तीसरे टी20 में जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हराया, 2-1 से किया सीरीज पर कब्जा

On: September 7, 2025 10:51 PM
---Advertisement---

SL vs ZIM 3rd T20: रविवार (7 सितंबर) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए तीसरे और निर्णायक टी20 मुकाबले में श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेज़बान जिम्बाब्वे को 8 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली।

टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने वाली श्रीलंकाई टीम ने जिम्बाब्वे को 191/8 के स्कोर पर रोक दिया। जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी रही और ओपनर तड़िवनाशे मारुमानी ने 51 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनके साथ सीन विलियम्स ने 11 गेंदों पर 23 रन, कप्तान सिकंदर रजा ने 18 गेंदों में 28 रन और रयान बर्ल ने 26 रन का योगदान दिया। तशिंगा मुसकिवा ने भी तेज 18 रन बनाए जिससे टीम मजबूत स्थिति में पहुंची। श्रीलंका की ओर से दुशन हेमंथा सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट लिए, वहीं चमीरा ने 2 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने आक्रामक शुरुआत की। पथुम निसानका (33) और कुशल मेंडिस (30) ने तेज रन जोड़ते हुए टीम को अच्छी नींव दी। इसके बाद कामिल मिशारा और कुसल परेरा ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों को पूरी तरह बेदम कर दिया। मिशारा ने 43 गेंदों पर नाबाद 73 रन ठोक डाले, वहीं परेरा ने महज 26 गेंदों में नाबाद 46 रन बनाकर मैच को एकतरफा बना दिया।

श्रीलंका ने 17.4 ओवर में 2 विकेट खोकर ही 192 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। जिम्बाब्वे के लिए सिर्फ कप्तान सिकंदर रजा और ब्रैड इवांस को एक-एक सफलता मिली।

इस तरह श्रीलंका ने निर्णायक मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now