सरायकेला: आर आई टी थाना अंतर्गत पार्वती पुर से एक दर्दनाक खबर आ रही है। संघ सो रहे पति पत्नी को साथ में बीती रात डंसा लिया। जिन्हें परिजनों ने एमजीएम में भर्ती कराया लेकिन रात होने के कारण दवा नहीं मिलने के कारण पति बेरंची महतो की मौत हो गई जबकि पत्नी अंजना महतो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जाता है कि घरवालों को जब उनको सांप काटने के बारे में पता चला उसके बाद परिजनों ने मूर्छित अवस्था में पति-पत्नी को एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया और जहरीले सांप को भी मारकर अपने साथ अस्पताल लेते आये।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के पुत्र ने बताया कि देर रात की घटना है दोनों को मूर्छित अवस्था में एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने कुछ दवाओं को बाहर से लाने के लिए कहा ज्यादा रात हो जाने की वजह से दवा कहीं मिल नहीं पाया और सुबह 8 बजे उनके पिता ने दम तोड़ दिया वही उनकी मां की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है।