मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव रेफरल अस्पताल के चिकित्सक की लापरवाही से सर्पदंश के पीड़ित गहिड़ी गांव निवासी पारस नाथ मेहता के पुत्र मनीष कुमार मेहता (25) की मौत हो गई। आरोप है कि सर्पदंश का इंजेक्शन रहने के बाद भी नही दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने पहले शव को लेकर रेफरल अस्पताल का गेट जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया।
मृतक के परिजन, डॉ. राजू कुमार दास एवं ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज कर अविलंब गिरफ्तार करने ,मृतक के आश्रित को मुआवजा एवं सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे. इस दौरान रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ. गोबिंद सेठ, बीडीओ सतीश भगत एवं थाना प्रभारी आकाश कुमार द्वारा लोगों को समझाने का प्रयास किया गया. रेफरल अस्पताल प्रभारी द्वारा बताया गया कि ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक सहित सभी कर्मियों पर कार्रवाई के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी गढ़वा को भेजा गया है. उन्होंने कहा कि सर्पदंश वाले मृतकों को चार लाख रुपये आश्रित को देने का सरकारी प्रावधान है. काफी समझाने के बाद भी लोग नही माने और जीप में शव को रखकर बाजार स्थित तीन मुहान पर जाकर सड़क जाम कर दिया.
इस दौरान जाम स्थल पर हजारों लोगों की भीड़ लग गई और सड़क के तीनों ओर दर्जनों वाहनों का जाम लग गया. इसके पश्चात जामस्थल पर अंचलाधिकारी शम्भू राम, बीडीओ सतीश भगत एवं थाना प्रभारी आकाश कुमार पहुंचे.सीओ ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही मृतक के आश्रित को आपदा प्रबंधन की राशि चार लाख रुपये दी जायेगी. साथ ही आश्रित को सरकारी नौकरी के लिए सरकार से अनुशंसा करेंगे. थाना प्रभारी ने कहा कि आप आवेदन दीजिये, तत्काल प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उपरोक्त आश्वासन के बाद जाम समाप्त हो गया और मृतक का कोयल नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया गया. इधर इस संबंध में थाना प्रभारी ने पत्रकारों को बताया कि आवेदन पत्र के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इंजेक्शन उपलब्ध है: डॉ. गोबिंद सेठ
इस संबंध में जब सर्पदंश के इंजेक्शन के बारे में रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ गोबिंद सेठ से बात की गई तो उनके द्वारा कहा गया कि मझिआंव रेफरल अस्पताल में पहले से ही सर्प दंश का इंजेक्शन उपलब्ध है. और किस परिस्थिति में ड्यूटी पर उपस्थित चिकित्सक द्वारा इनकार किया गया यह वही बता सकते हैं. इस संबंध में घटना के समय ड्यूटी पर उपस्थित चिकित्सक डॉ राजू कुमार दास से सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो सकी.
क्या है मामला?
प्राप्त समाचार के अनुसार गुरुवार को शाम सात बजे गहिड़ी निवासी मनीष कुमार मेहता 25वर्ष एवं उसका छोटा भाई राजा मेहता 20वर्ष दोनों मझिआंव बाजार जाने के लिए अपने मोटरसाइकिल पर बैठे, इसी बीच मोटरसाइकिल पर पहले से बैठे करैत सर्प ने दबते ही पहले छोटे भाई को काटा इसके बाद बड़े भाई को भी काट लिया.इसके बाद दोनों को मझिआंव रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां ड्यूटी पर उपस्थित चिकित्सक डॉ राजू कुमार दास ने कहा कि सर्प दंश का इंजेक्शन अस्पताल में उपलब्ध नहीं है. यह सुनते ही परिजन तत्काल गढ़वा सदर अस्पताल गये. जहां दोनों भाइयों का प्राथमिक उपचार किया गया. इधर मनीष की स्थिति बिगड़ते देख परिजन उसे पलामू के तूम्बागड़ा स्थित नवजीवन अस्पताल ले गए. जहां पर चिकित्सक द्वारा मनीष कुमार को मृत घोषित कर दिया गया.
मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।