जमशेदपुर: सरकार के निर्देशानुसार, राज्य भर में मनरेगा दिवस सह मनरेगा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पोटका प्रखंड के तीन पंचायतों तेंतला, नारदा और टांगराईन पंचायतों में सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन (युवा) संस्था के सहयोग से मनरेगा सप्ताह के कार्यक्रम में आज विभिन्न गांवों में प्रभात फेरी सह रैली निकाली गई।

जिसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और लोगों को मनेरगा के विषयों में जागरूक किए। इस कार्यक्रम को सफल संचालन करने में रोजगार सेवक, मुखिया, पंचायत सचिव और युवा संस्था के कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई।

मालूम हो कि सामाजिक संस्था युवा पोटका प्रखंड के तीन पंचायतों नारदा, टांगराईन और तेंतला में ग्राम सभा सशक्तिकरण कार्यक्रम का संचालन अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से चला रही है।

ग्राम पंचायत टांगराईन के अंतर्गत ग्राम- सिदिरसाई ओर धरुवालूपुंग में , नारदा पंचायत के पहाड़पुर गांव में, तथा तेंतला पंचायत के सामाजिक संस्था युवा के द्वारा मनरेगा योजना से संबधित जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीणों के द्वारा रैली किया गया।

इस रैली में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिये , जिसमें नारा द्वारा लोगों को बताया गया “हर घर को अधिकार 100 दिन का रोजगार” “हर घर को काम दो, काम का पूरा दाम दो” रैली का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को मनरेगा योजना के बारे में जागरूक करना था। उन्हें योजना के लाभ, रोजगार के अवसर, मजदूरी दर और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान करना था। रैली में मनरेगा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की गई, जैसे कि समय पर मजदूरी का भुगतान, कार्यस्थल पर सुरक्षा, और योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता और साथ ही 100 दिनों का रोजगार, महिलाओं की भागीदारी,आदि के बारे में लोगों को जानकारी दी गयी।
