पलामू: जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह तेनार गांव में अंधविश्वास के चलते एक व्यक्ति की नृशंस हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में छापामारी जारी है।
घटना की जानकारी
24 दिसंबर 2025 को चौकीदार रविन्द्र पासवान ने लेस्लीगंज थाना को सूचना दी थी। सूचना में बताया गया कि नावाडीह तेनार गांव निवासी पच्चु मोची का शव डबरा जंगल में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही लेस्लीगंज थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा, जहां पाया गया कि पच्चु मोची की बेहद निर्मम तरीके से गला रेतकर हत्या की गई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, डालटनगंज भेज दिया। शुरुआती दौर में मृतक के परिजन आवेदन देने से कतराते रहे, जिसके बाद चौकीदार के लिखित आवेदन पर लेस्लीगंज थाना कांड संख्या-181/2025 दिनांक 26.12.2025 को भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 103(1)/238(ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
अंधविश्वास बना हत्या की वजह
जांच के क्रम में पुलिस को चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। करीब तीन महीने पहले पच्चु मोची के 4,500 रुपये गुम हो गए थे, जिसके बाद उसने अपने घर का देवता हटा दिया था। इसी दौरान उसके गोतिया धनंजय रविदास के घर में उसकी मां और भाई की मृत्यु हो गई, वहीं दोनों परिवारों के बच्चों के अक्सर बीमार रहने की घटनाएं सामने आती रहीं। परिवार वालों ने इन सभी घटनाओं के लिए पच्चु मोची को जिम्मेदार ठहराया। बताया गया कि पच्चु मोची ओझा-गुणी (भगत) का काम करता था। इसी अंधविश्वास में धनंजय रविदास और बब्लू मोची ने पच्चु मोची की हत्या कराने की साजिश रच डाली।
पैसे देकर कराई गई हत्या
पुलिस अनुसंधान में खुलासा हुआ कि 20 दिसंबर 2025 को बब्लू मोची ने अपने फोन-पे से धनंजय रविदास के खाते में 7,000 रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद धनंजय ने अपने साले सतेन्द्र कुमार के कहने पर 21 दिसंबर को प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से 10,000 रुपये भेजे। आगे यह रकम सतेन्द्र द्वारा अपने साले मुनेश्वर कुमार रवि के निर्देश पर अनिल मोची के खाते में 9,000 रुपये ट्रांसफर की गई। इसके बाद 21 दिसंबर की रात मुनेश्वर कुमार रवि, अनिल मोची और उनका एक अन्य साथी हेरहंज (लातेहार) से मोटरसाइकिल पर धनंजय रविदास के घर पहुंचे और वहीं रात बिताई। अगले दिन 22 दिसंबर 2025 को धनंजय के इशारे पर पच्चु मोची की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई और सभी आरोपी अपने-अपने घर लौट गए।
खून लगा चाकू बरामद, चार गिरफ्तार
पुलिस ने जांच के दौरान मुनेश्वर कुमार रवि के पास से हत्या में प्रयुक्त खून लगा चाकू बरामद किया है। इस मामले में शामिल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल हैं:
धनंजय रविदास (33 वर्ष), पिता- देवाली राम, निवासी नावाडीह तेनार, थाना लेस्लीगंज
बब्लू मोची (38 वर्ष), पिता- स्व. पच्चु मोची, निवासी नावाडीह तेनार, थाना लेस्लीगंज
सतेन्द्र कुमार (32 वर्ष), पिता- बिनोद राम, निवासी गवही, थाना मनातू
मुनेश्वर कुमार रवि (20 वर्ष), पिता- महेन्द्र राम, निवासी ग्राम थाई, थाना हेरहंज, जिला लातेहार
पुलिस की कार्रवाई जारी
छापामारी दल में थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय सहित कई पुलिस पदाधिकारी एवं रिजर्व गार्ड शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।














