बेटे ने ऑनलाइन गेम में उड़ाए कैंसर पीड़ित मां के इलाज के पैसे, पड़ी डांट तो उठाया खौफनाक कदम

On: December 22, 2024 3:34 AM

---Advertisement---
Chennai: चेन्नई के चिन्नामलाई, सैदापेट में एक 26 साल के युवक (आकाश) ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, क्योंकि उसकी मां और भाई ने उसे डांटा था। युवक ने अपनी मां के कैंसर के इलाज के लिए बचाए गए पैसे ऑनलाइन रमी गेम खेलने में खर्च कर दिए थे। शख्स शुक्रवार से गायब था और शनिवार सुबह उसकी लाश मिली।
मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। रिपोर्ट के अनुसार युवक कभी-कभी फूड बिजनेस में काम करता था। रिपोर्ट में कहा गया है कि व्यक्ति के पिता की आठ साल पहले मृत्यु हो गई थी और वह अपनी मां और भाई के साथ रहता था। कोरोना महामारी के दौरान, उसने ऑनलाइन गेम खेलना शुरू कर दिया। इसके बाद उसे गम की लत लग गई। ऐसे में उसने ऑनलाइन रम्मी खेलने के लिए अपनी कैंसर रोगी मां की तरफ से इलाज के लिए बचाए गए 30 हजार रुपये चुरा लिए। पूछताछ करने पर आकाश ने स्वीकार किया कि उसने पैसे का इस्तेमाल ऑनलाइन गेम खेलने में किया था। मां और भाई द्वारा डांटे जाने के बाद आकाश शुक्रवार शाम को अपना मोबाइल फोन लेकर घर से लापता हो गया था।
शनिवार को सुबह 3:30 बजे, उनके परिवार के सदस्यों ने अपने घर की छत पर जाकर देखा, तो पाया कि उन्होंने छत पर स्थित एक कमरे में टीवी केबल के तार से अपनी गर्दन का गला घोंटकर आत्महत्या का खौफनाक कदम उठाया था। घटना की जानकारी मिलते ही कोट्टुपुरम पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।