रांची: होटल रामाडा में प्रियंका जायसवाल द्वारा आयोजित इंडियाज गोल्डन स्टार आईकॉन अवॉर्ड कार्यक्रम में रांची के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुनरबाजों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर, लायंस क्लब रांची हरिकेन ग्रेटर के बोर्ड सदस्य एवं छात्र क्लब ग्रुप के लिए लीगल एडवाइजर सोनाली भट्टाचार्य को समाजसेवा एवं कानूनी सलाह के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। वहीं, टी-सीरीज एवं आस्था चैनल की कलाकार वीणा श्री को संगीत के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह मुख्य सेलिब्रिटी श्री जीता डी के द्वारा प्रस्तुत किया गया। छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने प्रियंका जायसवाल और श्री जीता डी के का आभार व्यक्त किया और सोनाली भट्टाचार्य एवं वीणा श्री को बधाई दी।













