जमशेदपुर: सोनारी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े तकरीबन 15 दिन पूर्व 3 सितंबर को वर्धमान ज्वेलर्स में लूट कांड को अंजाम देकर अपराधियों ने सनसनी मचा दी थी। इस मामले का उद्वेदन करते हुए पुलिस ने अंतर प्रांतीय गिरोह के सरगना विष्णु शंकर राय को नवादा से सौरभ मेहता उर्फ सोनू को औरंगाबाद से और सूरज कुमार को पलामू से धर दबोचा। अपराधियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम बनाई गई थी। पकड़े गए अपराधियों के पास से लूट में प्रयुक्त देशी पिस्टल, कार और बाइक सहित कई सामान बरामद किए हैं।
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बताया कि एसआईटी ने कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त विष्णु शंकर राय को नवादा से पकड़ा। उसकी निशानदेही पर सौरभ मेहता उर्फ सोनू को औरंगाबाद और सुरज कुमार को पलामू से गिरफ्तार किया गया। सुरज कुमार के निशानदेही पर लूट में प्रयुक्त हुंडई अलकाजार कार को भी बरामद किया गया।
पूछताछ में तीनों अपराधियों ने सोनारी बाजार स्थित वर्धमान ज्वेलर्स दुकान में लूट की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। विष्णु शंकर राय ने खुलासा किया कि घटना के बाद भागते समय उसने अपना देशी पिस्टल डोभो पुल के पास झाड़ियों में फेंक दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।