---Advertisement---

एसपी अमन कुमार ने किया श्री बंशीधर नगर थाना का औचक निरीक्षण,थाना व्यवस्था और अनुशासन पर दिए सख्त निर्देश

On: November 7, 2025 6:49 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल| झारखंड वार्ता संवाददाता

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) – गढ़वा जिले के पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने शुक्रवार को श्री बंशीधर नगर थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

निरीक्षण के क्रम में एसपी अमन कुमार ने थाना परिसर का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने मालखाना, अभिलेख, शस्त्रागार, कैदी हाजत, थाना डायरी, महिला थाना सहित अन्य महत्वपूर्ण रजिस्टरों एवं व्यवस्थाओं की विस्तार से जांच की।

एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी अभिलेख अद्यतन रखें और जनता से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करें।

उन्होंने थाने में दर्ज सभी लंबित मामलों, वारंटों, कुर्की जब्ती के आदेशों, प्राथमिकी रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर और विजिटर रजिस्टर का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का सख्त निर्देश दिया और कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एसपी ने कहा कि थाने में स्वच्छता, अनुशासन और जवाबदेही प्राथमिकता में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि थाना पुलिस जनता की पहली उम्मीद होती है, इसलिए व्यवहार में शालीनता और कार्य में पारदर्शिता बनाए रखना बेहद जरूरी है। उन्होंने लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे और अपराध नियंत्रण पर विशेष जोर देने की बात कही।

एसपी ने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए थाना स्तर पर खुफिया तंत्र को और सक्रिय किया जाए। विशेषकर चोरी, लूट, अवैध शराब और साइबर अपराध जैसी घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई की जाए। उन्होंने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने, रात्रि गश्त को और प्रभावी बनाने तथा संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी शिकायतकर्ता के साथ असभ्य व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

निरीक्षण के क्रम में थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने थाना की स्थिति और विभिन्न मामलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में विधि व्यवस्था की स्थिति सामान्य है और पुलिस निरंतर गश्त कर रही है। इस पर एसपी ने संतोष जताते हुए कहा कि जनता के बीच पुलिस की उपस्थिति और भरोसा दोनों मजबूत बने रहें।

एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों से कहा कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करें। उन्होंने कहा कि जनता को न्याय दिलाना पुलिस का सर्वोच्च दायित्व है और इसमें कोई लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के अंत में एसपी ने थाना परिसर की स्वच्छता और व्यवस्था पर संतोष जताया, लेकिन सुधार की गुंजाइश वाले बिंदुओं पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस की छवि जनता के बीच सकारात्मक तभी बनेगी जब कार्य व्यवहार और निष्पादन दोनों में पारदर्शिता हो।

निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार आजाद, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

श्री बंशीधर नगर में भाजपा ने मनाया बिहार जीत का जश्न: जमकर किए आतिशबाजी और बांटी मिठाइयां, पूर्व मंत्री रामचंद्र बोले- बिहार से लालू और पप्पू गायब

श्री बंशीधर नगर में चोरों का आतंक, एक ही रात में पांच दुकानों में बड़ी चोरी, व्यापारियों में दहशत

नगर पंचायत की लापरवाही से बिजली कर्मी की जान खतरे में — बिना परमिट और सुरक्षा के 440 वोल्ट लाइन पर चढ़ा कर्मी, जिम्मेवार कौन?

कार्तिक पूर्णिमा पर श्री बंशीधर मंदिर में भव्य महा भंडारा, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार की पहल से एक वर्ष बाद बरामद हुआ गुम मोबाइल, मालिक को सौंपा गया फोन

विधायक अनंत प्रताप देव ने किया 2 करोड़ 73 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास, बोले— विकास की नई राह पर बढ़ रहा है भवनाथपुर क्षेत्र