---Advertisement---

एसपी ने न्यायालय सुरक्षा व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण,सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी को दिए कई निर्देश

On: July 3, 2024 10:38 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने बुधवार को नगर ऊंटारी अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में सुरक्षा व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने न्यायालय परिसर में सुरक्षा के लिए किए गए प्रबंधों का भी जायजा लिया। साथ निरीक्षण के दौरान एसपी ने ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

खासकर गढ़वा मंडल कारा से पेशी के लिए कोर्ट लाए जाने तथा पेशी के बाद मंडल कारा वापस पहुंचाने के दौरान बंदियों पर विशेष नजर रखने और बंदियों से मिलने वाले मुलाकातियों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया। प्रवेश तथा निकास द्वार पर व्यवहार न्यायालय में आने जाने वाले व्यक्तियों की तलाशी लगातार जारी रखना तथा कोर्ट परिसर में आने वाले लोगों की सामानों का जांच करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी दीपक कुमार पांडे ने कहा कि कोर्ट की सुरक्षा के मद्देनजर जिला न्यायालय गढ़वा एवं अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय नगर ऊंटारी का जांच पड़ताल किया गया। कोर्ट परिसर में फोर्स की तैनाती सहित सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया है।

उन्होंने कहा कि नगर ऊंटारी अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में कुछ-कुछ खामियां है जिसके लिए पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिए है। कोर्ट परिसर में सीसीटीवी कैमरा और हूटर नहीं लगे है। इसके लिए न्यायालय को पत्राचार कर सीसीटीवी कैमरे और हूटर लगाए जाएंगे।

निरीक्षण के क्रम में गढ़वा मेजर संदीप कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक सहित पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now