---Advertisement---

एसपी ने रक्षा मंत्री के कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा प्रबंधों का किया निरीक्षण, कल शहर में अतिक्रमण मुक्त व बड़े वाहन पर रहेगी रोक

On: September 20, 2024 8:35 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के श्री बंशीधर नगर में 21 सितंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को सुबह में जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने गोसाईबाग में कार्यक्रम स्थल पर विधि व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर रक्षा मंत्री के कार्यक्रम को लेकर भाजपा प्रतिनिधिमंडल से कई बिंदुओं पर गहनता से विचार-विमर्श किया। वही भाजपा नेताओं ने एसपी को संभावित भीड़, कार्यकर्ताओं के आने जाने सहित अन्य बिंदुओं पर कई सुझाव दिए। एसपी के साथ एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह मौजूद थे। एसपी ने समारोह स्थल व आसपास के इलाकों में चप्पे चप्पे पर कड़ी नजर रखने के लिए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक उपकरणों व साजो सामान के साथ तैनात रहने का निर्देश दिया।

मौके पर एसपी दीपक कुमार पांडे ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। ट्रैफिक की व्यवस्था सुदृढ़ हो इसको लेकर भी प्लान किया गया है। समारोह स्थल व आसपास के इलाकों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती किए गए है। उन्होंने कहा की पुलिस अधिकारियों को भीड़ नियंत्रित करने, गाड़ी पार्किंग व्यवस्थित करने, सुरक्षा के हर मापदंड का पालन करने का निर्देश दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान शहर में बड़े वाहनों का आवागमन पर रोक लगाया गया है, साथ ही छोटे छोटे वाहनों को धुरकी मोड, रेलवे ग्राउंड एवं पाल्हे के आसपास वाहन को खड़ा किया जाएगा।

ऐसे हैं रक्षा मंत्री का पूरा कार्यक्रम 

* दोपहर 3 बजे रक्षा मंत्री हेलीकॉप्टर से श्री बंशीधर नगर आएंगे। अनुमंडल मैदान में बनाए गए हेलीपैड पर उतरेंगे।

* 3:10 बजे विश्व प्रसिद्ध श्री बंशीधर मंदिर पहुंचेंगे। वहां भगवान श्री राधा कृष्ण की दर्शन पूजन के बाद परिवर्तन रथ का पूजा व शुभारंभ करेंगे।

* 3:25 बजे गोसाईबाग स्थित कार्यक्रम स्थल पर जनसभा को संबोधित करेंगे।

जनसभा के बाद सीधे उत्तर प्रदेश के वाराणसी लौटेंगे।

बताते चलें कि आगामी 21 सितंबर को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भाजपा के परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगे। गोसाईबाग मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी विधानसभा चुनाव से पहले परिवर्तन यात्रा के जरिए पूरे प्रदेश में भ्रमण कर लोगों से चुनाव में सहयोग की अपील करेंगे।

परिवर्तन यात्रा श्री बंशीधर मंदिर से शुरू होकर राज्य के सभी क्षेत्रों में जायेगी। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी हेमंत सोरेन को सत्ता से हटाने का आह्वान करते हुए जनता से विधान सभा चुनाव के लिए भाजपा को समर्थन देने की अपील करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी,नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, चतरा के पूर्व सांसद सुनील सिंह,क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही व अन्य मौजूद रहेंगे।

मौके पर थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक, विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ, एसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम,संजय कसेरा,रिंकू देव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

नहीं रहे राम अवतार साह उर्फ साहू गुरुजी, शिक्षा जगत में शोक की लहर

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक, बोले- व्रतियों की सुरक्षा सर्वोच्च, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

बहनों ने व्रत रख कर मनाया भाईदूज,भाइयों के माथों पर तिलक कर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाएं

श्री बंशीधर नगर में उधार पैसे मांगने पर बवाल, महिला समेत 3 लोगों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश, आरोपी फरार

छठ पर्व की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे एसडीपीओ, थाना प्रभारी को दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश

ब्रेकिंग न्यूज़: चौपाटी रेस्टोरेंट मालिक हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह पुलिस मुठभेड़ में घायल, रिम्स में भर्ती