शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के श्री बंशीधर नगर में 21 सितंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को सुबह में जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने गोसाईबाग में कार्यक्रम स्थल पर विधि व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर रक्षा मंत्री के कार्यक्रम को लेकर भाजपा प्रतिनिधिमंडल से कई बिंदुओं पर गहनता से विचार-विमर्श किया। वही भाजपा नेताओं ने एसपी को संभावित भीड़, कार्यकर्ताओं के आने जाने सहित अन्य बिंदुओं पर कई सुझाव दिए। एसपी के साथ एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह मौजूद थे। एसपी ने समारोह स्थल व आसपास के इलाकों में चप्पे चप्पे पर कड़ी नजर रखने के लिए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक उपकरणों व साजो सामान के साथ तैनात रहने का निर्देश दिया।

मौके पर एसपी दीपक कुमार पांडे ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। ट्रैफिक की व्यवस्था सुदृढ़ हो इसको लेकर भी प्लान किया गया है। समारोह स्थल व आसपास के इलाकों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती किए गए है। उन्होंने कहा की पुलिस अधिकारियों को भीड़ नियंत्रित करने, गाड़ी पार्किंग व्यवस्थित करने, सुरक्षा के हर मापदंड का पालन करने का निर्देश दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान शहर में बड़े वाहनों का आवागमन पर रोक लगाया गया है, साथ ही छोटे छोटे वाहनों को धुरकी मोड, रेलवे ग्राउंड एवं पाल्हे के आसपास वाहन को खड़ा किया जाएगा।
ऐसे हैं रक्षा मंत्री का पूरा कार्यक्रम
* दोपहर 3 बजे रक्षा मंत्री हेलीकॉप्टर से श्री बंशीधर नगर आएंगे। अनुमंडल मैदान में बनाए गए हेलीपैड पर उतरेंगे।
* 3:10 बजे विश्व प्रसिद्ध श्री बंशीधर मंदिर पहुंचेंगे। वहां भगवान श्री राधा कृष्ण की दर्शन पूजन के बाद परिवर्तन रथ का पूजा व शुभारंभ करेंगे।
* 3:25 बजे गोसाईबाग स्थित कार्यक्रम स्थल पर जनसभा को संबोधित करेंगे।
जनसभा के बाद सीधे उत्तर प्रदेश के वाराणसी लौटेंगे।
