नन्हें कदम, स्वस्थ भविष्य: विद्या मंदिर में लगा विशेष स्वास्थ्य व नेत्र जांच शिविर”

ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में बुधवार को स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय परिसर में पारंपरिक विधि से भारत माता, मां शारदे व ओम् के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि के साथ हुआ।

शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शैलेन्द्र कुमार एवं सामान्य चिकित्सक डॉ. सरफराज खान ने छात्रों की स्वास्थ्य जांच की। उनके साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य रविकांत पाठक भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिविर के दौरान कक्षा अरुण से लेकर दशम तक के विद्यार्थियों का गहन स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

जनरल फिजिशियन डॉ. सरफराज खान ने कहा, बचपन से ही यदि हम बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करें, तो आगे चलकर वे एक स्वस्थ और अनुशासित जीवन जी सकते हैं। इस शिविर में बच्चों की छोटी-छोटी समस्याएं जैसे सर्दी-खांसी, बुखार, हाथ-पैर में पसीना आना आदि देखने को मिलीं, जो अधिकतर जीवनशैली से जुड़ी हैं।

बच्चों को संतुलित आहार, समय पर भोजन और डिजिटल डिवाइस से दूरी बनाकर चलना चाहिए। माता-पिता और शिक्षकों को मिलकर इस दिशा में जागरूकता फैलानी होगी।

वहीं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शैलेन्द्र कुमार ने कह, आजकल कम उम्र में ही आंखों की रोशनी कमजोर होना एक गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है। बच्चों में मोबाइल, टीवी और पढ़ाई के दौरान गलत मुद्रा के कारण आंखों से पानी आना, सिर दर्द, दूर या पास की दृष्टि में कमी जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं। मैंने बच्चों को सुझाव दिया कि वे हरी सब्जियां अधिक खाएं, पर्याप्त नींद लें, कम रोशनी में पढ़ाई न करें और स्क्रीन टाइम को सीमित करें। समय रहते यदि ध्यान दिया जाए, तो इन समस्याओं से आसानी से बचा जा सकता है। ऐसे शिविर बच्चों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होते हैं।

प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने कहा, विद्यालय न केवल शिक्षा का केंद्र है, बल्कि बच्चों के संपूर्ण विकास का आधार भी है। ऐसे शिविरों के माध्यम से हम विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर कर सकते हैं।

शिविर के आयोजन में विद्यालय के शिक्षकगणों की सक्रिय भूमिका रही। इस अवसर पर आचार्य कृष्ण कुमार पांडे, सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव, नंदलाल पांडे, अविनाश कुमार, प्रसून कुमार, सुजीत दुबे, कृष्ण मुरारी, दिनेश कुमार, रूपेश कुमार, उमेश कुमार, आरती श्रीवास्तव, नीति कुमारी, प्रियम्बदा, रेनू पाठक, तन्वी जोशी, सलोनी कुमारी एवं नेहा कुमारी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Shubham Jaiswal

जम्मू-कश्मीर: गांदरबल में बड़ा हादसा, ITBP जवानों को ले जा रही बस नदी में गिरी; तलाश और बचाव अभियान जारी

गांदरबल: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में बड़ा हादसा हो गया, जब भारत तिब्बत सीमा पुलिस…

36 minutes

कांग्रेस:संगठन सृजन अभियान के तहत चार पंचायत अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में संगठन सृजन अभियान 2025 के…

1 hour

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एनकाउंटर, 2 आतंकी ढेर

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पुंछ के देगवार सेक्टर में एलओसी के पास सुरक्षाबलों और आतंकियों के…

2 hours

आज का राशिफल 30 जुलाई 2025, बुधवार

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)आज आपका दिन सामान्य रहेगा। किसी…

2 hours

झारखंड के 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट जारी

Jharkhand Weather: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने झारखंड में भारी से अत्यंत भारी बारिश…

3 hours

गुरुकुल कुटाम में नौ दिवसीय महायज्ञ का होगा आयोजन

मुरी:-गुरुकुल कुटाम में राधारमण महामहोत्सव के तहत 9 अगस्त से 17 अगस्त तक नौ दिवसीय…

3 hours