ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर: श्री श्री चंद्रशेखर शिव मंदिर, टेल्को गरुरबासा का 23वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। 1 मार्च से 3 मार्च तक आयोजित तीन दिवसीय स्थापना दिवस कार्यक्रम के प्रथम दिवस विशेष पूजा अनुष्ठान एवं संध्या समय में दीपोत्सव कार्यक्रम किया गया। द्वितीय दिवस बसंत उत्सव मनाया गया।

इसमें महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों से अल्पना बनाकर सजाया गया। तीसरे दिन शिव कथा, रुद्राभिषेक पूजा एवं भोग प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ।

मंजू सिंह की भजन मंडली ने लोगों को भक्ति रस में डुबोया

मंजू सिंह के नेतृत्व तले हनुमान मंदिर के भजन मंडली ने अपने मनमोहक भजनों की प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

भजन मंडली के सदस्यों को चुनरी ओढ़ाकर किया गया सम्मानित

भजन मंडली के सभी सदस्यों को आयोजन समिति के तरफ से चुनरी ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका

मंदिर के आयोजनकर्ताओं में गोविंद मिश्रा, देव प्रकाश, श्याम पानी, नीना शर्मा और संतोष कर्मकार प्रमुख थे। पूजा के पहले दिन महादेव कर्मकार और उनकी पत्नी सुमित्रा देवी (पंचायत समिति सदस्य) शामिल हुए। 3 मार्च को विनोद कुमार सिन्हा संग अर्चना सिन्हा और महाराज कर्मकार संग फूलमनी कर्मकार पूजा अनुष्ठान के यजमान बने। स्थापना दिवस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने में मंदिर समिति के सदस्य गणों में आशीष दत्ता, विभा दत्ता, पार्वती कर्मकार, बंटी सिंह, नीरज दुबे, पीयूष पाण्डेय, सरिता सिंह, अभय सिंह, शशि सिंह, प्रीति पाण्डेय, विशालाक्षी, शालिनी प्रसाद, पिंकी, आयुषी एवं प्रत्यूष का विशेष योगदान रहा।

आयोजन समिति और गरुड़बासा के सभी सोसाइटी एवं गृह निवासियों के सक्रिय सहयोग से स्थापना दिवस का कार्यक्रम पूरे उत्साह के साथ विधिवत संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *