---Advertisement---

संसद में होगी ‘छावा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग, पीएम मोदी और सांसद होंगे शामिल

On: March 25, 2025 2:02 AM
---Advertisement---

Chhava Screeing in Parliament: संसद भवन के पुस्तकालय भवन बालयोगी ऑडिटोरियम में गुरुवार (27 मार्च) को मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी हिंदी फिल्म ‘छावा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की जाएगी। इस स्क्रीनिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री और सांसद भी शामिल होंगे। इसके अलावा, संभाजी महाराज की भूमिका निभाने वाले बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल सहित फिल्म के सभी कलाकार और क्रू मेंबर्स भी इसमें शामिल होंगे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है और अब तक भारत में ₹583.35 करोड़ कमा चुकी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले भी इस फिल्म की तारीफ की थी। 21 फरवरी को अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में उन्होंने कहा था कि इन दिनों ‘छावा’ की धूम मची हुई है। संभाजी महाराज के शौर्य को इस रूप में प्रस्तुत करना महत्वपूर्ण कदम है। पिछले साल दिसंबर में प्रधानमंत्री अपने कैबिनेट साथियों के साथ संसद में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे।

‘छावा’ मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म है। यह फिल्म उनकी वीरता और बलिदान को दिखाती है। संसद में इस फिल्म की स्क्रीनिंग को संभाजी महाराज के योगदान के प्रति सम्मान के रूप में देखा जा रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now