रांची: रीढ़ की हड्डी और कमर के निचले हिस्से में दर्द से परेशान लोगों के लिए अब राहत की खबर है। पारस एचईसी हॉस्पिटल, रांची ने मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए “स्पाइन एंड बैक पेन क्लिनिक” की शुरुआत की है। इस विशेष क्लिनिक में हर शनिवार सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मरीजों को परामर्श देगी। क्लिनिक में आने वाले मरीजों को कई तरह की विशेष छूट भी दी जा रही है। परामर्श शुल्क मात्र 200 लिए जाएंगे। सीटी/एमआरआई स्कैन एवं स्पाइन टेस्ट पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
वहीं, फिजियोथेरेपी पर 50 प्रतिशत और सर्जरी पर 30 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी। यह क्लिनिक उन मरीजों के लिए उपयोगी है, जिन्हें लगातार कमर या गर्दन में दर्द, हाथ-पैरों में कमजोरी, चलने या झुकने में कठिनाई, उठने-बैठने में परेशानी या रीढ़ की हड्डी में अकड़न, संतुलन में गड़बड़ी जैसी समस्याएं रहती हैं।अधिक जानकारी के लिए मरीज 78350 84932 पर संपर्क कर सकते हैं।
पारस हॉस्पिटल एचईसी के फैसिलिटी निदेशक डॉ नीतेश कुमार ने कहा कि पारस हॉस्पिटल का उद्देश्य है कि लोग समय पर अपने दर्द की जांच और उपचार कराएं ताकि आगे चलकर बड़ी जटिलताओं से बचा जा सके। इसको ध्यान में रखते हुए हॉस्पिटल में स्पिन एंड बैक पेन क्लीनिक की शुरुआत की गई है। इससे संबंधित मैरिज अब अस्पताल में डॉक्टर से उचित परामर्श ले सकते हैं।













