---Advertisement---

श्री बंशीधर नगर में आध्यात्मिक उत्सव का आगाज़, गायत्री शक्तिपीठ में भव्य कलश यात्रा और भजनों से गुंजा माहौल

On: April 26, 2025 3:11 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– श्री बंशीधर नगर शहर के जंगीपुर स्थित पेट्रोल पंप के निकट वेद माता गायत्री शक्तिपीठ में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा शक्तिपीठ का सातवां वार्षिकोत्सव एवं शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर शनिवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाला गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः काल मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुआ। इसके पश्चात सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सिर पर कलश धारण कर भव्य शोभायात्रा में भाग लिया। बैंड-बाजों की मधुर धुनों के बीच शोभायात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर भवनाथपुर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर की परिक्रमा करती हुई स्टेशन रोड से होते हुए जंगीपुर होते हुए पुनः शक्तिपीठ पहुंची।

यात्रा के दौरान पूरे मार्ग में “गायत्री माता की जय”, “शिव परिवार की जय”, हर हर महादेव, जय भोलेनाथ, जय माता जी, “वैदिक संस्कृति अमर रहे” जैसे गगनभेदी नारों से वातावरण गूंज उठा। श्रद्धालुओं पर जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा में महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य यजमान के रूप में प्रतिष्ठित व्यवसायी जितेंद्र कुमार कमलापुरी उर्फ मंटू एवं उनकी धर्मपत्नी कंचन कुमारी विशेष रूप से शामिल रहे।

भक्ति से सराबोर रहा मंदिर परिसर

मंदिर परिसर में दिनभर भजन-कीर्तन, महाआरती और धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने भक्ति रस में डूबकर गायत्री माता के चरणों में अपना भाव अर्पित किया। भजन-कीर्तन के दौरान अखिल विश्व गायत्री परिवार के वरिष्ठ सदस्य लालसू राम एवं उपेंद्र कुमार ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

उनकी भक्ति भाव से ओतप्रोत प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को दिव्यता से भर दिया। वहीं बांसुरी वादक व तबला वादक सुजीत कुमार और कीबोर्ड प्लेयर बिपिन कुमार के मधुर संगत ने भजनों में और भी उत्साह भर दिया। उनकी मधुर धुनों ने समूचे कार्यक्रम में संगीतमय माहौल पैदा कर दिया।कार्यक्रम के समापन पर महाप्रसाद वितरण किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रेमपूर्वक प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर गायत्री परिवार के प्रखंड समन्वयक अजीत चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को प्रातः शिव परिवार की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा एवं विशेष पूजन किया जाएगा। इसके पश्चात पूर्णाहुति, भव्य भंडारा एवं शाम को दीप महायज्ञ का आयोजन होगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।

शोभायात्रा में नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष लता देवी,डॉ धर्मचंद लाल अग्रवाल, जोखू प्रसाद, अनिल लाल अग्रवाल, वीरेंद्र प्रसाद कमलापुरी, ज्योतिम अखौरी प्रसाद, रामप्रसाद कमलापुरी, सुजीत अग्रवाल,युवा समन्वयक शुभम जायसवाल,नवीन मेहता,जोखू गुप्ता,राजेश जायसवाल,रवि अग्रवाल,मीना देवी,अनीता देवी,सृष्टि कुमारी,रिमझिम अग्रवाल,प्रज्ञा अग्रवाल,मानसी जायसवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत

श्री बंशीधर नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चेकिंग में पान मसाला लोड तीन वाहन जब्त, दस्तावेज जांच हेतु भेजे गए

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अच्छे संस्कार से ही बनेगा सशक्त भारत – आनंद प्रकाश

एमके इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने केककाट कर धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

ब्रेकिंग : केतार में कर्मा पूजा पर पंडा नदी में बड़ा हादसा: स्नान के दौरान दो नाबालिग लड़कियों की मौत, तीन सुरक्षित

श्री बंशीधर नगर में स्थानांतरित इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह को भावपूर्ण विदाई, जितेंद्र कुमार आजाद का हुआ स्वागत