ख़बर को शेयर करें।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ‘थूक जिहाद’ का मामला सामने आया है। जिसने लोगों को गुस्से और डर दोनों से भर दिया है। गोमती नगर इलाके में एक दूधिया द्वारा दूध में थूकने की घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसके बाद बवाल मच गया। घटना को लेकर हिंदू संगठनों और लोगों के बीच भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

सनातन धर्म पार्टी के अध्यक्ष लव शुक्ला के साथ यह ‘थूक जिहाद’ का मामला सामने आया है। उनके घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हुई है। दूधिया ने लव शुक्ला के यहां थूककर दूध दिया था। लव ने खुद ही सीसीटीवी वीडियो देखा तो हैरान रह गए। इसके बाद वह मोहल्ले के ही तीन और लोगों को साथ लेकर गोमतीनगर थाने शिकायत करने पहुंचे। उनके साथ अखिल भारतीय हिंदू महासभा से शिशिर चतुर्वेदी भी थे।

पूरा मामला गोमती नगर थाना क्षेत्र का है। जहां एक दूध वाला दूध देने से पहले उसमें थूकता दिखाई दिया। युवक की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना सामने के बाद दूध लेने वाले परिवारों के होश उड़ गए। दूध में थूकने वाले युवक का नाम मोहम्मद शरीफ है, जो अपना नाम लोगों को पप्पू बताता था। दूध में थूकने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

वायरल वीडियो में साफ देखने को मिल रहा है कि युवक घर के बाहर खड़ा होकर दूध देने से पहले दूध के डिब्बे को खोलता है और उसमें थूकता है। उसके बाद डिब्बे के ढक्कन को बंद करके दे दिया। अब पीड़ित लव शुक्ला का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस बीच लोगों ने “थूक जिहाद” के विरोध में प्रदर्शन किया और आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।