रांची: प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर मनाए जानेवाले राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में आज सरला बिरला विश्वविद्यालय में खेल समागम का आयोजन किया गया। समागम में बड़ी संख्या में विवि के शिक्षकों के अलावा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर निम्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया
1. क्रिकेट में गावस्कर एकादश और कपिल एकादश के बीच हुए मैच में कपिल एकादश की टीम ने जीत दर्ज की। इस टीम के कप्तान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सी जगनाथन ने सर्वाधिक रन बनाए।
2. दूसरा मैच विवि के विद्यार्थियों के बीच हुआ, जिसमें टीम ‘बी’ ने टीम ‘ए’ पर जीत दर्ज की।
3. बैडमिंटन में बालक और बालिका वर्ग के बीच मैच का आयोजन किया गया।
4. कैरम, चेस और टेबल टेनिस का भी मैच आयोजन के दौरान किया गया।
एसबीयू के माननीय प्रतिकुलाधिपति श्री बिजय कुमार दलान, माननीय महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक एवं माननीय राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सभी खेल प्रेमियों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।