शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर/गढ़वा :– राजकीय श्री बंशीधर महोत्सव 2025 का आयोजन 19 एवं 20 मार्च को गोसाईं बाग मैदान, श्री बंशीधर नगर में भव्य रूप से किया जाएगा। महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, और जिलेभर में प्रचार-प्रसार जोरों पर है। इसी क्रम में मंगलवार को उपायुक्त शेखर जमुआर ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लगेगा रंगारंग मेला
यह महोत्सव झारखंड सरकार द्वारा आयोजित एक भव्य सांस्कृतिक उत्सव होगा, जिसमें देशभर के नामचीन कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। आयोजन में भोजपुरी, बॉलीवुड, शास्त्रीय और लोक संगीत के साथ-साथ नृत्य, नाटक और हास्य कला की शानदार झलक देखने को मिलेगी।
19 मार्च (बुधवार) को ये कलाकार देंगे प्रस्तुति:
आर्यन महाकाल – राधे कृष्णा एंट्री एवं कृष्ण लीला
बिपिन मिश्रा एंड ग्रुप – शंख नाद
न्यू झारखंड कला संगीत सूजन केंद्र – नागपुरी नृत्य
नटराज कला केंद्र – छऊ नृत्य
अनुपमा यादव – भोजपुरी सिंगर
पूजा चटर्जी – इंडियन आइडल सीजन 3 फाइनलिस्ट
सलमान अली – इंडियन आइडल सीजन 10 के विजेता

20 मार्च (गुरुवार) को ये कलाकार करेंगे जलवा बिखेरेंगे:
गंगा आरती (वाराणसी की प्रसिद्ध गंगा आरती टीम)
शशांक शेखर – इंडियन सेमी-क्लासिकल सिंगर
मानभूम संस्कृति समिति – पाइका नृत्य
राजीव निगम – प्रसिद्ध कॉमेडियन
जॉली मुखर्जी – बॉलीवुड सिंगर
रजत आनंद व हेमंत बृजवासी – सा रे गा मा पा विजेता
