ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– विश्व प्रसिद्ध श्री राधा कृष्ण बंशीधर मंदिर प्रांगण में शनिवार को श्री हनुमान जयंती का पर्व श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब मंदिर परिसर में उमड़ पड़ा। भक्तों ने श्री राधा बंशीधर जी, वीर हनुमान जी और मंदिर में विराजमान सभी देवी-देवताओं का विधिवत पूजन-अर्चन कर मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना की।

मंदिर परिसर “जय श्री बंशीधर” और “जय वीर हनुमान” के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। श्रद्धालुओं की उत्साहपूर्ण उपस्थिति ने समूचे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

इससे पूर्व, श्री बंशीधर सूर्य मंदिर ट्रस्ट की ओर से प्रातःकाल विशेष श्रृंगार और मंदिर सजावट की गई। श्री राधा कृष्ण बंशीधर जी एवं हनुमान जी को नवीन वस्त्र पहनाए गए और फूलों से अलंकृत कर मंदिर को भव्य रूप में सजाया गया। मंदिर में सुंदरकांड का पाठ भी संपन्न हुआ, जिससे श्रद्धालुओं को विशेष आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त हुआ।

दोपहर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ आचार्य सत्यनारायण मिश्र के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव एवं सलाहकार धीरेंद्र चौबे द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना एवं भगवान को खिचड़ी का भोग अर्पण कर किया गया। भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।

इस आयोजन को सफल बनाने में मंदिर के प्रधान पुजारी चंद्रशेखर तिवारी, आचार्य सत्यनारायण मिश्र, विनोद चौबे,प्रतिष्ठित व्यवसाई वीरेंद्र प्रसाद कमलापुरी,विकास कमलापुरी, मनीष जायसवाल,सुजीत लाल अग्रवाल, सुरेश विश्वकर्मा, अमर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।