ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर:श्री श्री शारदीय दुर्गा पूजा रेलवे कॉलोनी आदित्यपुर-2 विसर्जन धूमधाम से किया गया। इस मौके पर समिति के तरफ से बताया गया कि इस बार काली पूजा भी दिनांक 31 अक्टूबर को धूम धाम से मनाया जाएगा।

दस दिन श्री श्री शारदीय दुर्गा पूजा मंडप रेलवे कॉलोनी आदित्यपुर-2 का विसर्जन जलूस जिसमें सभी भक्त, रेलवे कॉलोनी के निवासी लोग और समिति के वरिष्ठ और दुर्गा पूजा के समिति के सदस्यों में सचिव श्री एके महाकुड, श्री.जय प्रकाश शर्मा कैशियर श्री टीके साहा, श्री गोबिंदो बसई,श्री रोबिन बसई, श्री भोला प्रसाद, श्री रॉबिन बसई, श्री तपन घोस,श्री मोहित कुमार,श्री राजू मुखी, श्री अभिषेक कुमार, श्री. परमेश्वर प्रधान, श्री सुभाष करवा, श्री लालटू दास, श्री शिव शंकर वर्मा, श्री मिंटू, श्री बबलु ओझा, श्री दुखु प्रधान, श्री पुनित राव,श्री राम शंकर, श्री राजू राव,शांतनु श्री टुनटुन,श्री रोहित,श्री सूरज,मिथुन दा, धीरू भैया, एस.एन मिश्रा, अर्जुन कुमार, आदि सभी सदस्यों शमिल हुए थे l


दुर्गा माँ विसर्जन के दिन 13 अक्टूबर को सिन्दूर दान खेला सुबह 10:00 बजे से दोपहर 04 बजे तक रविवार को हुआ और उसके बाद आज शाम 05:00 बजे मूर्ति विसर्जन 13 अक्टूबर को किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *