---Advertisement---

खूंटी: एसएसबी की बस और बाइक में टक्कर, दो लोगों की मौत

On: February 21, 2025 7:26 AM
---Advertisement---

खूंटी: जिले के खूंटी-तमाड़ मुख्य मार्ग पर एसएसबी जवानों की बस और बाइक में टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना अड़की थाना क्षेत्र के जरंगा सरना के पास हुई. मृतकों में जरंगा गांव निवासी सोमवारी कुमारी और श्रीकांत लोहरा शामिल हैं.सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी वरुण कुमार, इंस्पेक्टर किशुन दास और अड़की प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर थाना ले गए. शुक्रवार को दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.जानकारी के अनुसार खूंटी तमाड़ मार्ग स्थित जरंगा सरना के पास सशस्त्र सीमा बल की बस और बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर की घटना सामने आई है. इसमें बाइक सवार युवक और युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना में सोमवारी कुमारी पिता गुरुवा मुंडा उम्र 20 वर्ष अड़की और श्रीकांत लोहरा पिता सागु लोहरा उम्र 22 वर्ष जरंगा की मौत हो गई.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now