---Advertisement---

देशभक्ति के रंग में रंगा लातेहार, ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ पर SSB ने निकाली जागरूकता रैली

On: January 19, 2026 8:41 PM
---Advertisement---

निरंजन प्रसाद


गारू (लातेहार): राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 32वीं वाहिनी, लातेहार द्वारा 19 जनवरी 2026 को स्मरणोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत जागरूकता रैली–मैराथन का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कमांडेंट श्री राजेश सिंह के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।


इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य देशवासियों में राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ करना, युवाओं को राष्ट्रीय मूल्यों से जोड़ना तथा वन्दे मातरम् के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं भावनात्मक महत्व के प्रति जन-जागरूकता फैलाना रहा।


कार्यक्रम की शुरुआत वन्दे मातरम् के सामूहिक गायन के साथ की गई। लातेहार में आयोजित जागरूकता रैली 32वीं वाहिनी SSB मुख्यालय से प्रारंभ होकर नवरंग चौक, रेलवे स्टेशन होते हुए पुनः वाहिनी परिसर में आकर संपन्न हुई। इस रैली में SSB के अधिकारी, जवानों के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


इसी क्रम में बारेसाढ़ क्षेत्र में भी SSB कैंप से जागरूकता रैली निकाली गई, जो बारेसाढ़ बाजार, स्कूल परिसर, बस स्टैंड, डेढ़गांव एवं यादव मोड़ से होते हुए पुनः कैंप परिसर में समाप्त हुई। इस अवसर पर बारेसाढ़ क्षेत्र के स्कूली बच्चों की उत्साहपूर्ण भागीदारी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। बच्चों ने देशभक्ति नारों, तिरंगे और अनुशासित पंक्तियों के माध्यम से पूरे वातावरण को राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत कर दिया।

इसके अतिरिक्त लातेहार जिले के सभी SSB कैंपों में भी इसी प्रकार जागरूकता रैलियों एवं विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर वन्दे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ को उत्साह, गर्व और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया।


यह आयोजन न केवल राष्ट्रप्रेम का संदेश देने में सफल रहा, बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग, विशेषकर युवाओं और विद्यार्थियों को राष्ट्रीय चेतना से जोड़ने की दिशा में एक सराहनीय पहल साबित हुआ।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now