SSC GD Constable 2023-2024 Notification:- कर्मचारी चयन आयोग (SSC) 24 नवंबर से उम्मीदवारों से आवेदन फॉर्म जारी करेगा। अधिसूचना जारी होने के बाद उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। एसएससी कैलेंडर 2023 के अनुसार आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 दिसंबर 2023 है। आयोग को 75768 रिक्तियां भरने की उम्मीद है, जिसमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए 67364 और महिला उम्मीदवारों के लिए 8179 रिक्तियां उपलब्ध हैं।
जीडी कांस्टेबलों की भर्ती के लिए बल (सामान्य ड्यूटी)
सीमा सुरक्षा बल (BSF) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) सशस्त्र सीमा बल (SSB) असम राइफल्स (AR) में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) सचिवालय सुरक्षा बल (SSF)
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) में सिपाही
एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा तिथियां 2024
इससे पहले आयोग ने इस भर्ती के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी किया था। जो लोग अपना आवेदन जमा करेंगे उन्हें फरवरी और मार्च 2024 में निर्धारित ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होना होगा। SSC GD के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी और 01, 05, 06, 07, 11, 12 मार्च 2024 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) के लिए बुलाया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा से संबंधित अन्य विवरण जैसे पात्रता, वेतन, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, पंजीकरण प्रक्रिया आदि चेक कर सकते हैं।
आयु सीमा
एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए 18 वर्ष से 23 वर्ष हो सकती है। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को छूट दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
भर्ती के लिए आवेदन करने का इच्छुक उम्मीदवार दसवीं पास होना अनिवार्य है।
सिलेक्शन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जैसी प्रोसेस को पूरा करने के बाद किया जाएगा। सीबीटी परीक्षा में कुल 80 प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित हैं। जबकि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काटा जाएगा। परीक्षा में सामान्य सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य ज्ञान और जागरूकता, प्रारंभिक गणित, और अंग्रेजी या हिंदी के सेक्शन होंगे, प्रत्येक सेक्शन से 20 सवाल पूछे जाएंगे।
आवेदन शुल्क
कांस्टेबल जीडी भर्ती का फॉर्म भरने के लिए 100 रुपये फीस देनी होगी। लेकिन आरक्षित वर्ग में आने वाले उम्मीदवारों और महिलाओं के लिए आवेदन फ्री है।
ऐसे करें आवेदन
• आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार को सबसे पहल विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं। • इसके बाद होमपेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें। • इसके बाद आपको नाम, ईमेल आईडी, जैसी जरूरी डिटेल को भरने के बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करना है। • क्रेडेंशियल की मदद से लॉगिन करें। • इसके बाद आवेदन पत्र भरें। • जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
सैलरी
अगर बेसिक सैलरी स्ट्रक्चर की बात करें तो एसएससी जीडी कॉन्सटेबल पद की बेसिक सैलरी 21700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक है। इसके अलावा भी कैंडिडेट्स को अन्य सुविधाएं मिलती हैं।