ख़बर को शेयर करें।

लातेहार:लातेहार के बालूमाथ थाना स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में अचानक हाई वोल्टेज करंट आ गया जिसके कारण स्कूल के पंख जलने लगे बल्ब फटने लगे तारों में आग पकड़ ली। जिसके कारण तकरीबन 400 के आसपास स्कूल में पढ़ रहे छात्रों में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में चार छात्र गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है जिन्हें इलाज के लिए लातेहार स्थित सदस्य अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।जिला शिक्षा पदाधिकारी ने घटना का संज्ञान लेकर जांच के आदेश दिए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आवासीय विद्यालय के समीप लगे ट्रांसफार्मर के पास से 11 हजार वोल्टज का तार गुजर रहा था, जो कि एक पेड़ की टहनी से सटा हुआ था. बताया जा रहा है कि स्कूल में बिजली सप्लाई के लिए जा रही वायर भी उसी पेड़ की चपेट में आ गई, जिससे 11 हजार वोल्टेज का करेंट स्कूल की विद्युत लाइन में आ गया।वायर में लग गई आग बल्ब फट गई पंख जल गए। जिसके कारण स्कूल के छात्राओं में जल्द से जल्द जान बचाने की खातिर भगदड़ मच गई और इस घटना में चार छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई।

घायलों में कक्षा 10 की छात्रा सपना कुमारी, रीमा कुमारी, कक्षा 6 में पढ़ने वाली सचिन और चांदनी कुमारी शामिल हैं।

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डन शिखा कुमारी के मुताबिक स्कूल में बच्चों की कक्षाएं चल रही थीं।अचानक यह हादसा हो गया, जिससे कक्षा में मौजूद छात्राएं डर गईं।वह डर के कारण भागने लगीं।कुछ बच्चियों को चोटें आई हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *