स्टारबक्स की जमशेदपुर में एंट्री,खुला पहला स्टोर,दिखेगी टाटा की समृद्ध विरासत की झलक
इस स्टोर की लॉन्चिंग को लेकर टाटा स्टील के सीईओ एवं एमडी टी. वी. नरेंद्रन ने कहा, ‘जमशेदपुर में टाटा स्टारबक्स के पहले स्टोर का स्वागत करते हुए हमें खुशी हो रही है। यह इस शहर की जीवंत पहचान को नई ऊंचाई
हमें विश्वास है कि यह एक-दूसरे से जुड़ने,
कॉफी एक्सपीरियंस पाने के लिए लोगों का
यहां आइए और अनुभव कीजिए कि कैसे एक कप कॉफी के साथ-साथ टाटा स्टारबक्स स्टील सिटी जमशेदपुर की विरासत को भी अपने अंदर समेट लेने का मौका देता है। यह स्टोर ग्राउंड फ्लोर, नारायणकृपा, प्लॉट नं. 1, इनर सर्किल, कदमा, जमशेदपुर, झारखंड 831001 पर स्थित है। स्टोर सुबह 8 बजे से रात के 11 बजे तक खुला रहेगा।
- Advertisement -