ख़बर को शेयर करें।

रांची: प्रदेश की राजधानी रांची के लापुंग थाना क्षेत्र के हुलसू गांव में शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने ए के-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग कर फिर से एक बार सनसनी मचा दी है लोगों में दहशत का माहौल कायम है। इस घटना में अपराधियों ने बालू कारोबारी राजेश साहू की हत्या कर दी। इस घटना में कारोबारी के करीबी संदीप घायल हो गए।संदीप को गंभीर हालत में रिम्स में भर्ती कराया गया है। संदीप ट्रैक्टर चालक है। राजेश और संदीप दोनों हुलसू के ही हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में बालू उठाव को लेकर हत्या की बात सामने आयी है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात 12 बजे बाइक सवार अपराधियों ने राजेश और संदीप को निशाना बनाया। एके-47 से अपराधियों ने करीब 20 राउंड फायरिंग की। चार गोली लगने के बाद राजेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके ट्रैक्टर चालक संदीप को दो गोली लगी। आशंका जतायी जा रही है कि घटना को पीएलएफआई उग्रवादियों ने अंजाम दिया है।

परिजनों के अनुसार दस दिन पहले राजेश बालू उठाव के लिए संदीप के साथ गया था। बालू उठाव के दौरान एक गुट के लोगों से राजेश का विवाद हो गया। दोनों में धक्का-मुक्की भी हुई थी। परिजनों ने आशंका जतायी है कि बालू उठाव के विवाद में ही राजेश की हत्या हुई है।