जमशेदपुर:वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन व जमशेदपुर ब्लड सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन 15- 16 फरवरी को
जमशेदपुर: वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन, झारखंड और जमशेदपुर ब्लड सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन विकास भारती, पटेल बागान, सुंदरनगर में 15 – 16 फरवरी से होने जा रहा है । इसके लिए दोनों ही संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
इसी संदर्भ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए वॉलंटरी ब्लड डोनर्स संगठन झारखंड के संस्थापक अध्यक्ष सुनील मुखर्जी ने बताया कि संगठन का गठन सन् 1985 में जमशेदपुर को सुरक्षित और स्वैच्छिक रक्तदान के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया गया था। आज हम सब गर्व के साथ कह सकते हैं कि हम लोगों ने इस उद्देश्य की प्राप्ति कर ली है। अब हमारा संगठन पूरे झारखंड में न केवल 100% सुरक्षित और स्वैच्छिक रक्तदान के लिए कार्य कर रही है बल्कि हम ऐसा रक्तदान आंदोलन चलाना चाहते हैं जिससे झारखंड के सभी जिलों में, सभी सरकारी ब्लड सेंटर में बिना किसी रिप्लेसमेंट के मरीज को रक्त प्राप्त हो सके। इसके लिए आगामी 15 – 16 फरवरी को विकास भारती, सुंदर नगर में एक राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें झारखंड के सभी जिलों से प्रतिनिधियों का चयन करके एक वॉलंटरी ब्लड डोनर्स फेडरेशन बनाया जाएगा जो कि पूरे झारखंड में स्वैच्छिक और सुरक्षित रक्तदान के क्षेत्र में तेजी से कार्य करेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमल घोष, सुनील मुखर्जी के साथ- साथ प्रदीप घोषाल, गौरव दास, सुब्रतो दास, सलिल राय, प्रवीण कुमार और नरेंद्र कुमार उपस्थित थे।
- Advertisement -