लातेहार:- भारत स्काउट और गाइड झारखंड राज्य के द्वारा राज्य स्तरीय बेसिक और एडवांस कोर्स का आयोजन नेतरहाट आवासीय विद्यालय में शाम को रात्रि में ग्रैंड कैंप फायर का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से आये 85 स्काउट और गाइड ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्राचार्य डाॅ प्रसाद पासवान और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य सचिव सम्मानित डाॅ मोहन सिंह, राज्य संगठन आयुक्त (गाइड) आशा बागे, शिविर के प्रधान राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) अमोद सिंह जी के द्वारा ग्रैंड कैंप फायर में आग प्रज्ज्वलित कर इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।
इस सात दिवसीय प्रशिक्षण में विनय मोहन चौधरी, डीके दूबे, शाकीर अंसारी, डीओसी खूंटी हरेन्द प्रजापति, डीओसी खरसावां प्रशिक्षक रहे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नेतरहाट विद्यालय के शिक्षक राधा कुमारी, डॉ निशी हेंब्रम, ओम प्रकाश तियु, डॉ आर सी गुप्ता एवं शिशुपाल महतो ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। शाम के कार्यक्रम में प्रशिक्षण ले रहे स्काउटर और गाइडर के अलावे विद्यालय परिवार के सम्मानित शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।