ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज़

रांची:- जिले के नगड़ी में मूर्ति विसर्जन करने जा रहे जुलूस पर पथराव की घटना हुई है। यह घटना जिले के नगड़ी थाना क्षेत्र के नगड़ी बाजार में हुई है। जहां शुक्रवार की रात सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन करने जा रहे जुलूस पर पथराव की घटना हुई। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी समेत सैकड़ो की संख्या में पुलिस बल को मौके पर भेजा गया और स्थिति को काबू किया गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रित है। सूचना है कि मौके पर डीसी, एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, कई डीएसपी के साथ कई थानों के प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुँची हुई है।