सिल्ली :- सिल्ली स्टेडियम में चल रहे झारखंड प्रीमियर लीग मैच के आठवें दिन बुधवार को पहला मैच एचएलएम स्पोर्टिंग बनाम स्टोनेक्स सेवन व दुसरा मैच सीएजे टाटा बनाम सिल्ली यूनाइटेड के बीच खेला गया। पहले मैच में स्टोनेक्स सेवन के जर्सी नंबर 11 के खिलाड़ी बिट्टू कुमार ने गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। खेल के समाप्ति तक स्टोनेक्स सेवन 1/0 से विजयी रहा। इससे पूर्व गूंज के अध्यक्ष सुनील सिंह, जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, सोनाहातु पुर्वी के जिप सदस्य मंजु सिंह व आजसू प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र करमाली ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। समाचार लिखे जाने तक दुसरा मैच सीएजी टाटा व सिल्ली यूनाइटेड के बीच जारी था। वहीं छठवें दिन मंगलवार को खेले गए दुसरा मैच बाबा स्पोर्टिंग बनाम बोकारो सुपरकिंग्स के बीच खेला गया। जिसमें बोकारो सुपरकिंग्स ने 4/ से मैच जीता ।दोनो ही टीमो का खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन रहा।खेल के दौरान बाबा स्पोर्टिंग के खिलाड़ियों को गोल के कई सुनहरे मौके मिले परंतु अपने टीम के लिए एक भी गोल नही कर पाए।वहीँ बोकारो सुपरकिंग्स के खिलाड़ियों ने मध्यांतर से पूर्व अपने टीम के लिए 2 गोल किये । मध्यांतर के बाद खेल के अंतिम 10 मिनट के अंतराल पर बोकारो सुपर किंग पुनः 2 गोल मारकर 4/0 से मैच जीता।
झारखंड प्रीमियर लीग मैच के आठवें दिन स्टोनेक्स सेवन ने एचएलएम को 1/0 से हराया












