---Advertisement---

झारखंड: माओवादियों के प्रतिरोध सप्ताह और बंद के मद्देनजर अलर्ट पर पुलिस, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

On: October 8, 2025 2:32 PM
---Advertisement---

रांची: प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) द्वारा झारखंड में बुधवार से “प्रतिरोध सप्ताह” की घोषणा के बाद राज्य भर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है। माओवादी संगठन ने इस सप्ताह के दौरान 15 अक्टूबर को झारखंड बंद का आह्वान किया है, जिसके मद्देनज़र प्रशासन सतर्क हो गया है।

राज्य पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बंद और विरोध कार्यक्रमों के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 12 बटालियन के साथ-साथ झारखंड सशस्त्र पुलिस (JAP) और भारतीय आरक्षित वाहिनी (IRB) के 20 से अधिक समूहों को तैनात किया गया है।

झारखंड पुलिस के महानिरीक्षक (संचालन) माइकल राज एस. ने बताया कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, “हमने संवेदनशील क्षेत्रों, सरकारी प्रतिष्ठानों और प्रमुख रेल व सड़क मार्गों पर अतिरिक्त बलों की तैनाती की है ताकि आम जनजीवन प्रभावित न हो।”

सीमावर्ती जिलों में भी सतर्कता

पुलिस ने बिहार, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल से सटे झारखंड के सीमावर्ती जिलों में भी चौकसी बढ़ा दी है। अधिकारियों का कहना है कि इन इलाकों में माओवादियों की संभावित गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए विशेष निगरानी रखी जा रही है।

जनता से अपील: “अफवाहों पर ध्यान न दें”

राज्य पुलिस ने मंगलवार को जारी एक बयान में आम लोगों से अफवाहों से दूर रहने और निडर होकर अपनी दैनिक गतिविधियाँ जारी रखने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि वर्तमान में माओवादियों की सक्रियता काफी सीमित हो चुकी है और हाल के अभियानों में उन्हें गंभीर झटके लगे हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सारंडा जंगल के कुछ हिस्सों के अलावा लातेहार और चतरा जिलों के सीमित क्षेत्रों में ही माओवादियों की उपस्थिति देखी जा रही है। लगातार चल रहे तलाशी अभियानों, आत्मसमर्पण की बढ़ती घटनाओं और वांछित माओवादियों के खात्मे ने वामपंथी उग्रवादियों की गतिविधियों को काफी हद तक सीमित कर दिया है।

झारखंड पुलिस और केंद्रीय बलों की संयुक्त तैनाती से संकेत मिलता है कि सरकार किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। वहीं जनता से अपील की गई है कि वे शांतिपूर्ण ढंग से अपनी दिनचर्या जारी रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

CGL पेपर लीक केस में सीआईडी ने वित्त विभाग के SO गिरफ्तार, बाबूलाल मरांडी बोले— “जिसने आवाज उठाई, वही गिरफ्तार”

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का भाजपा ने किया पुतला दहन, कहा— झामुमो सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह फेल

मखदुमपुर: पुराने विवाद में दो पक्षों में फिर हिंसक झड़प,स्थिति तनावपूर्ण,अनहोनी की आशंका,सीसीटीवी में कैद देखें

हजारीबाग:कटकमसांडी में एक ही परिवार की चार लड़कियां तालाब में डूबी,पसरा मातम

बिहार वि०स० चुनाव के पहले राजद नेता तेजस्वी फुल एक्शन मोड में, 27 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया

सरायकेला:रंगामटिया में ग्रामीणों ने बैल बैल तस्करी कर ले जा रहे स्कॉर्पियो को रोका,बैलों को उतार गाड़ी फूंका