चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी, शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न होगा लोक आस्था का पर्व : उपेंद्र
शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा): लोक आस्था और सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ को लेकर पूरे क्षेत्र में उल्लास और भक्तिमय वातावरण है। इसी क्रम में श्री बंशीधर नगर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने क्षेत्रवासियों को छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं और पर्व के दौरान पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि छठ पर्व के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में रहेगा। हर घाट और मुख्य मार्ग पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिसकर्मी लगातार गश्त और निगरानी करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह या असामाजिक गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें, स्वच्छता का ध्यान रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। थाना प्रभारी ने कहा कि छठ महापर्व हमारी आस्था, अनुशासन और सद्भाव का प्रतीक है, इसे शांति और पवित्रता के साथ मनाया जाए।
थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा छठ केवल पूजा नहीं, बल्कि जीवन में अनुशासन और स्वच्छता का संदेश देता है। श्रद्धालु निर्भय होकर घाटों पर पूजा-अर्चना करें, पुलिस प्रशासन हर जगह तैनात है।












