---Advertisement---

छठ महापर्व पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने दी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं

On: October 27, 2025 3:08 PM
---Advertisement---


चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी, शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न होगा लोक आस्था का पर्व : उपेंद्र

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा): लोक आस्था और सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ को लेकर पूरे क्षेत्र में उल्लास और भक्तिमय वातावरण है। इसी क्रम में श्री बंशीधर नगर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने क्षेत्रवासियों को छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं और पर्व के दौरान पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि छठ पर्व के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में रहेगा। हर घाट और मुख्य मार्ग पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिसकर्मी लगातार गश्त और निगरानी करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह या असामाजिक गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें, स्वच्छता का ध्यान रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। थाना प्रभारी ने कहा कि छठ महापर्व हमारी आस्था, अनुशासन और सद्भाव का प्रतीक है, इसे शांति और पवित्रता के साथ मनाया जाए।

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा छठ केवल पूजा नहीं, बल्कि जीवन में अनुशासन और स्वच्छता का संदेश देता है। श्रद्धालु निर्भय होकर घाटों पर पूजा-अर्चना करें, पुलिस प्रशासन हर जगह तैनात है।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

नववर्ष को लेकर श्री बंशीधर नगर में पुलिस प्रशासन अलर्ट, असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर

श्री बंशीधर नगर में युवतियों का मदद के नाम पर पैसे मांगने का रहस्यमयी खेल, राहगीरों और दुकानदारों में डर का माहौल

श्री बंशीधर नगर: श्री सर्वेश्वरी समूह आश्रम ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण

कृष्णा विश्वकर्मा बने बिशुनपुरा प्रखंड भाजपा मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में उत्साह

केतार में दिल दहला देने वाली वारदात: पति ने पत्नी की टांगी से हत्या कर फरार, गांव में दहशत का माहौल

श्री बंशीधर नगर: निर्माणाधीन फोर लेन पर भीषण हादसा, स्कॉर्पियो खड़े टैंकर व हाइवा से टकराई; 6 लोग गंभीर रूप से घायल