ख़बर को शेयर करें।

रांची: बेड़ो प्रखंड के अन्तर्गत 6 अगस्त दिन मंगलवार को नरकोपी थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन पर स्कूली छात्रा छात्रों को बहुत तकलीफ परिस्थिति और बेबस स्थिति में देखा गया। आज की ही बात है, ट्रेन दुर्घटना से दो बच्चे बाल-बाल बच गए। कुछ दिनों पूर्व भारी बारिश के कारण पंचपदा गांव में बन रहे पुल का डायवर्सन टूट कर बह गया। इस कारण ग्रामीणों का आना जाना मुश्किल हुआ है। कैसे ठेकेदार निर्माण करते हैं कि बारिश में बह जाता है, पुल पुलिया इतने कम समय में क्षतिग्रस्त हो जाता है।

इससे बड़ा दुर्भाग्य की बात यह है कि अभी तक ना तो किसी जनप्रतिनिधि प्रतिनिधि या अधिकारियों ने इस पर ध्यान दिया है और ना तो पुल निर्माण करने के लिए पहल किया गया है। पुल क्षतिग्रस्त हो जाने के वजह से आज प्रत्येक दिन जबकि नरकोपी स्टेशन क्षेत्र से 20 गांव से भी अधिक गांव के हजारों बच्चे स्कूल जाते हैं। ट्रेन में काफी भीड़ होने के कारण स्टेशन पर भाग दौड़ मच जाता है खुद बच्चे चढ़ भी नहीं पाते हैं। स्टेशन में इस तरह की स्थिति को देखकर भविष्य में बड़े हादसे की संभावना हो सकता है इसे जल्द रोका जाना चाहिए।

इस बीच और एक समस्या अभिभावक और बच्चों के द्वारा बताया गया छुट्टी के समय भी संत जॉन उच्च विद्यालय नवांटाडं स्कूल के प्रधान अध्यापक ट्रेन के समय में छुट्टी देते हैं। बच्चों के लिए यह भी एक बहुत बड़ी समस्या है। ट्रेन के समय में स्कूल के छुट्टी मिलने से बच्चे दौड़कर ट्रेन पकड़ते हैं नहीं तो ट्रेन छूट जाएगी। इस बात से भी परेशानी अभिभावक और बच्चों को हो रही है। इस समस्या को लेकर अभिभावक स्कूल प्रबंधक से निवेदन करते हुए कह छुट्टी समय से 20 मिनट पहले बच्चों को छुट्टी दे दिया जाए ताकि समय पर बच्चा ट्रेन में चढ़ पाए और बच्चों को समय में ट्रेन मिल जाए और कोई दिक्कत ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *