BIT मेसरा में छात्रा से छेड़छाड़, विरोध करने पर ब्लेड से हमला; छात्रों ने किया हंगामा

On: August 21, 2025 1:38 PM

---Advertisement---
रांची: राजधानी रांची स्थित बीआईटी मेसरा कैंपस में बुधवार देर रात सनसनीखेज घटना सामने आई। एमबीए पीजी डिपार्टमेंट की एक छात्रा पर अज्ञात व्यक्ति ने ब्लेड से हमला कर दिया। इस हमले में छात्रा के हाथ में गंभीर चोट आई। घटना के बाद छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इस घटना से नाराज़ छात्रों ने गुरुवार को विरोध जताते हुए क्लासेज बंद रखने का ऐलान किया।
घटना ऐसे हुई
जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर रात छात्रा कैंपस परिसर में टहल रही थी। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके हाथ पर ब्लेड से वार कर दिया और मौके से फरार हो गया। अचानक हुए इस हमले से घबराई छात्रा ने शोर मचाया, जिसके बाद बड़ी संख्या में छात्र वहां पहुंच गए।
छात्रों का आक्रोश, कैंपस में हंगामा
घटना की जानकारी मिलते ही छात्र आक्रोशित हो उठे और कैंपस में जमकर हंगामा करने लगे। छात्रों ने खुद ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। नाराज़ छात्रों ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए और कहा कि कैंपस में इस तरह की घटना चिंताजनक है।
पुलिस जांच में जुटी, CCTV खंगाले जा रहे
सूचना मिलते ही बीआईटी मेसरा ओपी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने छात्रा से पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि उसने हमलावर को नहीं देखा। उसे यह भी नहीं पता कि आरोपी किस दिशा में भागा। पुलिस ने हर पहलू से जांच शुरू कर दी है।
ओपी प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके। उन्होंने कहा कि घटना गंभीर है और पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।
हमले के विरोध में छात्रों ने गुरुवार को सभी क्लासेज बंद रखने का फैसला किया है। छात्रों का कहना है कि जब तक कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी नहीं की जाती, वे विरोध जारी रखेंगे। इस घटना ने पूरे बीआईटी मेसरा कैंपस को हिला दिया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और आरोपी की तलाश की जा रही है।