---Advertisement---

स्टंट पड़ा भारी: 3 युवकों ने सरस्वती नदी में लगाई छलांग, एक की मौत

On: September 18, 2024 5:56 AM
---Advertisement---

Garhwa: गढ़वा शहर के सोनपुरवा में सूरजकुंड के पास सरस्वती नदी में स्टंट करना युवक को भारी पड़ा। सोनपुरवा के ही शाजिद नाम का 18 वर्षीय युवक जैसे ही नदी में छलांग लगाया नदी की तेज धारा में बह गया। काफी खोजबीन किया गया तब जाकर आज सुबह उसका शव मिनी बायपास में बिजली सब स्टेशन के निकट सरस्वती नदी के पुल के पास से झाड़ी से बरामद किया गया है।

सूत्रों के अनुसार कल तीन युवाक सूरजकुंड के पास स्टंट करने के दौरान नदी में छलांग लगा दिए। सरस्वती नदी में छलांग लगाए तीनों युवक नदी की तेज धार में बहने लगे मगर 2 युवकों ने किसी प्रकार से तैरकर नदी के किनारे आकर जान बचा ली जबकि तीसरा युवक नदी में गायब हो गया। काफी खोजबीन की गई पर कल उसका आता पता नहीं चला। आज उसका शव बाईपास सरस्वती नदी के पुल के निकट झाड़ी से बरामद किया गया है। गढ़वा नगर परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि संतोष केसरी ने घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर संवेदना व्यक्त किया एवं परिजनों को सहयोग किया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now