ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर(गढ़वा):- बीते बृहस्पतिवार को नगर भवनाथपुर मार्ग पर स्थित भवनाथपुर प्रखंड के नेपाल खोह के नैना झरना में मृत छात्र की लाश श्री बंशीधर नगर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सुंदर सोरेन ने अपनी दिलेरी दिखाकर झरने से बाहर निकाल दी।

आपको बता दें कि बृहस्पतिवार को नगर भवनाथपुर मार्ग पर स्थित नैना झरना में एक स्कूली छात्र की डूबने से मौत हो गई थी और जब इसकी सूचना भवनाथपुर थाना और सीमा से सटे श्री बंशीधर नगर थाना को हुई तो सबसे पहले श्री बंशीधर नगर थाना ने घटनास्थल पर उपस्थित होकर मामले की जानकारी ली। जिसमें ज्ञात हुआ कि एक छात्र नहाने के क्रम में लापता है। जिसको खोजने के लिए कुछ आम गोताखोर भी लगे हुए हैं। फिर भी लापता छात्र की कोई खोज खबर नही मिल रही है। वही श्री बंशीधर नगर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सुंदर सोरेन को इस घटना की जानकारी होती है और वह और भी जवानों के साथ उक्त घटनास्थल पर पहुंचते हैं , जहां उन्होंने देखा कि लापता छात्र को खोजने निकले स्थानीय गोताखोर के हाथ निराशा ही लौटती है।

यह देखकर सब इंस्पेक्टर सुंदर सोरेन ने वर्दी उतार कर झरने के अंदर जाने का फैसला लिया और अपने दम पर काफी समय की मेहनत के उपरांत मृतक की लाश खोजने में सफल रहे लाश को बाहर निकाला। स्थानीय लोगो ने बताया कि शव को खोजने में स्थानीय गोताखोर असफल दिख रहे थे, वही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को बुलाने में समय ज्यादा लगता इसीलिए पु०अ०नि० सोरेन ने जान की परवाह ना करते हुए अपनी वर्दी उतार कर गहरे पानी में जा कर शव को खोजने प्रारंभ किया और कुछ ही देर के बाद उक्त शरीर को बरामद कर लिया गया।

श्री बंशीधर नगर थाने में तैनात सुंदर सोरेन ने वाकई में दिलेरी वाला काम किया है, जिसकी चर्चा हो रही है। सुंदर सोरेन एक बहादुर सब इंस्पेक्टर के रूप में गिने जाएंगे। घटनास्थल पर मौजूद लोगो ने बताया कि लापता छात्र का परिवार बहुत ही चिंतित था। मृतक के चचेरे भाइयों ने गहरे पानी में उतर कर लापता छात्र की तलाश की लेकिन उनके हाथ भी निराशा लगी। स्थानीय लोगों ने भी सोरेन के इस कार्य की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *