---Advertisement---

सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता: अंडर 17 बालक वर्ग में रंका बना चैम्पियन

On: July 2, 2025 12:21 PM
---Advertisement---

गढ़वा: झारखण्ड शिक्षा परियोजना, गढ़वा के तत्वावधान में आयोजित 64वीं सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय अंडर-17 बालक वर्ग की जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मंगलवार को स्थानीय फुटबॉल स्टेडियम गढ़वा में खेला गया। फाइनल मैच राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय, रंका और पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय, ओबरा बरडीहा के बीच खेला गया। मैच बेहद रोमांचक और संघर्षपूर्ण रहा। निर्धारित समय तक दोनों टीमों ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन कोई भी गोल नहीं हो सका और मुकाबला 0-0 की बराबरी पर समाप्त हुआ। इसके बाद मुकाबले का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से हुआ, जिसमें रंका की टीम ने 4-3 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम कर लिया।

विजेता टीम को इस अवसर पर उपस्थित अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अलका लकड़ा, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी कुलदीपक अग्रवाल, जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष शैलेन्द्र पाठक, फुटबॉल संघ अध्यक्ष आलोक मिश्रा, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एडमॉन कच्छप, चितरंजन कुशवाहा, संकुल प्रभारी देवेंद्र नाथ उपाध्याय तथा रविंद्र कुमार चौबे सहित कई अन्य पदाधिकारी के द्वारा ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समारोह के दौरान सभी अतिथियों ने विजेता टीम को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाते हुए कहा गया कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में टीम भावना, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। अब रंका की टीम गढ़वा जिले की ओर से प्रमंडलीय स्तर पर अंडर-17 बालक वर्ग में प्रतिनिधित्व करेगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now