---Advertisement---

मझिआंव: आर. के. पब्लिक स्कूल में समर कैंप एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

On: May 24, 2025 10:24 AM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): 24 मई 2025 को आर. के. पब्लिक स्कूल उंचरी, मझिआंव , गढ़वा में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक महोदय श्री अलख नाथ पाण्डेय , प्राचार्य श्री राजेश कुमार पाण्डेय एवं उपस्थित अभिभावकों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

इसके उपरांत विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई, जिसने कार्यक्रम में एक पावन एवं सांस्कृतिक वातावरण का संचार किया। तत्पश्चात निदेशक महोदय द्वारा कक्षा नर्सरी से कक्षा-10 तक के एफ.ए‌.-1 परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई।


परिणाम घोषणा के पश्चात समर कैंप का शुभारंभ किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन गतिविधियों में क्राफ्ट एक्टिविटी, निबंध लेखन प्रतियोगिता,गायन प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, शतरंज,कैरम, कब्बड्डी एवं चित्रकला प्रतियोगिता शामिल रही।

प्रत्येक गतिविधि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को निदेशक महोदय एवं उपस्थित अभिभावकों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मेंडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करने हेतु आयोजित किया गया था। विद्यालय हर समय प्रतियोगिता का आयोजन कराते रहता है।


इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं बहुत संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now