---Advertisement---

निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत, 21 माह बाद जेल से रिहा होंगे

On: November 19, 2024 10:30 AM
---Advertisement---

रांची: टेंडर कमीशन घोटाले में गिरफ्तार वीरेंद्र राम 21 महीने जेल में रहने के बाद आज बाहर निकल रहे हैं। उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी है। कोर्ट ने जमानत तो दी है पर उनका मामला और ईडी की जांच जारी रहेगी।

वीरेंद्र राम को आय से अधिक संपत्ति मामले में पिछले साल 22 फरवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अशोक नगर स्थित आवास से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी से एक दिन पहले, 21 फरवरी को ईडी ने उनके ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें 40 लाख रुपए कैश, लगभग डेढ़ करोड़ रुपये के गहने और देश के विभिन्न शहरों में करोड़ों रुपये के निवेश से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए थे। इस मामले में ईडी ने आरोप लगाया था कि वीरेंद्र राम ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपनी आय से कहीं अधिक संपत्ति अर्जित की।

दरअसल, 13 नवंबर 2019 को एसीबी ने वीरेंद्र राम के अधीन काम करने वाले जूनियर इंजीनियर सुरेश प्रसाद वर्मा को एक ठेकेदार की शिकायत पर 10 हजार रुपए घूस के साथ दबोचा था। तब सुरेश प्रसाद वर्मा जमशेदपुर में वीरेंद्र राम के घर पर रहते थे। एसीबी को जांच में उनके घर से 2.44 करोड़ रुपए मिले थे। 10 हजार घूस की शिकायत ने करोड़ों के खेल को उजागर कर दिया। सुरेश कुमार वर्मा और उनकी पत्नी ने बताया कि पैसे बिरेंद्र राम के हैं, इसके बाद मामला ईडी के पास पहुंचा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now