ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

श्रीनगर:- सुप्रीम कोर्ट आज (सोमवार) जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 पर अपना फैसला सुना सकता है। इसके मद्देनजर जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सोशल मीडिया पर भी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। राज्य के एडीजीपी, विजय कुमार के अनुसार गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

सुप्रीम कोर्ट, अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के खिलाफ याचिकाओं पर आज (सोमवार) फैसला सुनाएगी। पांच जजों की संविधान पीठ ने 5 सितंबर को 16 दिन की सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा था। 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर को अनुच्छेद 370 के तहत मिला विशेष दर्जा खत्म किया गया था।

नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि फैसला कैसा भी आए हम शांति भंग नहीं करेंगे। पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने फैसले से पहले कश्मीर में किया जा रहे सुरक्षा इंतजाम पर सवाल उठाया है। दूसरी ओर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा है कि हम सभी को कोर्ट के फैसले का सम्मान करना होगा।