ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

जम्मू-कश्मीर:- जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बाजी मॉल के जंगलों में सेना के जवान और आतंकियों में भीषण मुठभेड़ की खबर सामने आई है। एनकाउंटर में सेना मेजर सहित 4 जवान शहीद हो गए हैं। जंगल में आतंकवादियों की घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सेना की स्पेशल फोर्स और पुलिस ने संयुक्त अभियान शुरू किया। मौके पर दोनों तरफ से भीषण फायरिंग हो रही है।

आतंकियों की फायरिंग में तीन जवान घायल भी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने कहा कि राजौरी के कालाकोट इलाके में मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकवादियों को घेर लिया है। जैश और पीएएफएफ के कुछ अलग-अलग समूह हैं जिन्हें बाजीमल क्षेत्र के पास गुलाबगढ़ के जंगलों में घेर लिया गया है। बैकअप फोर्स को साइट पर भेजा गया है। मौके पर भारी गोलीबारी चल रही है।

जम्मू-कश्मीर में पीर पंजाल के जंगल में पिछले कुछ सालों में कई एनकाउंटर हुए हैं। यह पूरा इलाका ही सेना के लिए हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है। आतंकवादी अपनी स्थिति को छिपाने के लिए दुर्गम पहाड़ों, घने जंगलों और अल्पाइन जंगलों का फायदा उठाते हैं।