---Advertisement---

रांची: स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जयंती के अवसर पर गुरु नानक स्कूल में होगा ‘सुरधारा’ कार्यक्रम का आयोजन

On: September 18, 2025 10:22 PM
---Advertisement---

रांची: आगामी 21 सितंबर 2025 को गुरु नानक स्कूल के सभागार में स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जयंती के उपलक्ष्य में ‘सुरधारा’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।

मीडिया सचिव शिव किशोर शर्मा ने बताया कि यह संगीतमय आयोजन संगीत सरिता और हार्मनी इवेंट एंड स्कूल ऑफ म्यूज़िक के संयुक्त तत्वावधान में संस्था की संस्थापक निदेशक वीणाश्री जी के निर्देशन में किया जा रहा है।

कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए हार्मनी स्कूल के छात्र-छात्राएँ बीते एक माह से चर्चित एवं अनुभवी संगीत शिक्षकों के मार्गदर्शन में उत्साहपूर्वक तैयारी कर रहे हैं। आज संपन्न हुई बच्चों की अंतिम प्रैक्टिस को विशेष रूप से सराहा गया।

छात्र-छात्राएँ एवं उनके शिक्षक स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जयंती का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हार्मनी स्कूल के बच्चों के साथ-साथ रांची के अन्य संगीत प्रेमी भी इस अवसर पर अपनी प्रस्तुति से संगीतमय वातावरण तैयार करेंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now