11वीं कृषि गणना के द्वितीय एवं तृतीय चरण का सर्वेक्षण कार्य शुरू, 1 सितंबर से 31 दिसंबर तक होगा सर्वेक्षण कार्य
हजारीबाग:- 11वीं कृषि गणना के द्वितीय एवं तृतीय चरण का सर्वेक्षण कार्य के लिए शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रशिक्षु आईएएस लोकेश बारंगे की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर के रूप में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मुलिन मरांडी, आईटी मैनेजर दिवाकर अग्रवाल, डीपीएमयू सतीश कुमार एवं कंप्यूटर ऑपरेटर अमर नाथ गुप्ता द्वारा सभी अंचल के अंचल अधिकारी, अंचल निरीक्षक, राजस्व उप निरीक्षक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर को पीपीटी एवं वेब पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सैद्धांतिक, व्यावहारिक एवं विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षु आईएएस लोकेश बारंगे ने कृषि गणना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कृषि गणना के अंतर्गत भूमि उपयोग, विभिन्न फसलों से आच्छादित क्षेत्र, पशुधन, कृषि-मशीनरी एवं उपकरण, उर्वरक, बीज, कृषि ऋण आदि पर आंकड़े एकत्रित कर कृषि संरचना में नए विकास कार्यक्रम एवं उनकी प्रगति पर मूल्यांकन कर एक विकसित कृषि नीति का आधार तैयार करने के लिए कृषि गणना आंकड़ा एक महत्वपूर्ण स्रोत है।
- Advertisement -