बिशुनपुरा: 15वें वित्त से बनने वाली नाली का मुखिया सुशीला देवी ने रखी आधारशिला

Estimated read time 1 min read
Spread the love

गढ़वा :- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के पिपरी कला पंचायत मुखिया सुशीला देवी के द्वारा ग्राम पिपरी कला में 15वें वित्त से विरेन्द्र भंडारी के डिप बोर से अशोक चंद्रवंशी के खेत तक 2 लाख 49 हजार 900 सौ रुपए की लागत से बनने वाली नाली का निर्माण मुखिया द्वारा किया गया।

वहीं उपास्थित मुखिया प्रतिनिधि अशोक पासवान नें बताया की यह नाली बन जाने से लोगों को खेतों में सिंचाई का सुविधा मिलेगी जिससे किसानों को उचित लाभ प्राप्त होगा। वहीं उपास्थित मुखिया सुशीला देवी ने बताया कि पिपरी कला के ग्रामीणों का यह नाली केलिए काफ़ी पुराना मांग था जो आज हमलोगों नें ग्रामीण के साथ आधारशिला रख ग्रामीणों की मांग को पूरा किया है।

मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अशोक पासवान, संजय चंदावंशी, बीरबल प्रजापति, चंदन कुमार, भाजपा मिडिया प्रभारी विकास चंद्रवंशी सहित अन्य ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

बिशुनपुरा / अजीत कुमार रंजन