मौसम विभाग:अलर्ट गंभीर हीटवेव,बिजली विभाग के पावर कट से लोग व पशु बेदम

Estimated read time 1 min read
Spread the love

जमशेदपुर: झारखंड में पिछले दिनों की अपेक्षा इस गर्मी के मौसम में शनिवार को सबसे ज्यादा गर्मी होने की खबर है। वहीं 2 दिनों तक मानसून के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। 2 दिन के बाद ही मानसून की बारिश हो सकती है मौसम विभाग ने 17 और 18 को हीटवेभ का अलर्ट जारी किया है। लोगों से कहा गया है कि वह दोपहर में घरों से बाहर ना निकलें। इसके अलावा कोई और उपाय सतर्क रहने के लिए मौसम विभाग में बताएं हैं। जिसको लेकर आम जनमानस घरों में दुबके पड़ी है लेकिन बिजली विभाग ने जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र जैसे ग्रामीण इलाकों में दिन दुपहरिया बिजली गुल हो रही है। सुबह से ही बिजली का आना-जाना कर रही है। भीषण गर्मी में लोगों को ना घर में चैन है ना बाहर महफूज है। सुखी संपन्न इनवर्टर बैटरी अल्टरनेट पावर वाले मंत्री नेता अफसर आराम से है।गरीब गुरबों की हालत खस्ता हाल है।

बताया जा रहा है गर्मी के चलते लोगों का तबीयत खराब हो रहा है। पेट दर्द जी मिचलाना भूख ना लगना शरीर में ताकत ना होना जैसी चीजें की शिकायत आ रही है।

लोग भीषण गर्मी से बेहाल हैं घर से बाहर निकलना और घर के अंदर रहना दोनों मुश्किल हो गया है। जिसका कारण बिजली कट बताया जा रहा है। बिजली की व्यवस्था ठीक रहने से मैं कम से कम घर में तो राहत मिलती।

फिलहाल बिजली की आंख मिचौली जारी है। 10-15 मिनट आता है। घंटो गायब रहता है। बिजली गुल रहने से घरों में रहने वाले मवेशियों की भी हालत खराब होती जा रही है। सरकार पशुपालन के लिए कहती है और बिजली के अभाव में पशु हांफ रहें हैं।