टेनिस प्लेयर राधिका मर्डर केस में सस्पेंस बरकरार! सहारनपुर एसएसपी ने 27 पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड

ख़बर को शेयर करें।

उत्तर प्रदेश: सहारनपुर टेनिस प्लेयर राधिका मर्डर केस में सस्पेंस बरकरार! सहारनपुर एसएसपी ने 27 पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड। पुलिस कर्मियों के खिलाफ अनुशासनहीनता और लापरवाही बरतने का आरोप है।पूर्व टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव का शुक्रवार शाम अंतिम संस्कार तो हो गया लेकिन हत्या के कारणों पर सस्पेंस बरकरार है। हालांकि राधिका के 49 वर्षीय पिता दीपक यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उन्होने अपना अपराध कबूल कर लिया लेकिन खबर यह भी है कि दीपक पुलिस पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है और बार-बार अपना बयान बदल रहा है। हत्या के पीछे की असली वजह का पता लगाना है। सोशल मीडिया की भी जांच करनी है। राधिका की सोशल मीडिया प्रोफाइल गायब है, उसकी जांच करनी है।

रील्स या टेनिस अकादमी, क्या है राधिका हत्याकांड का कारण? पुलिस ने सच्चाई बताई।गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने करते हुए कहा कि घटनास्थल से गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था और शुक्रवार को उसे अदालत में पेश किया गया। एक दिन के लिए आरोपी की पुलिस रिमांड दी गई है।

पुलिस ने बताया कि अब तक की जांच में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है कि रील्स या वीडियो इस हत्याकांड का कारण बना। यह वीडियो काफी पुराना है। परिजनों ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि बेटी राधिका यादव द्वारा टेनिस अकादमी चलाने से पिता नाराज थे। पिता दीपक यादव ने कई बार टेनिस अकादमी बंद करने के लिए कहा, लेकिन बेटी राधिका यादव नहीं मानी। इस पर पिता ने गोली मारकर बेटी की हत्या कर दी। घटनास्थल से हथियार बरामद कर लिया गया।

टेनिस अकादमी के केयरटेकर तनु सिंह ने कहा कि राधिका यादव सुबह-शाम यहां 2 बच्चों को टेनिस की ट्रेनिंग के लिए आती थी। वह शांत स्वभाव और मिलनसार थी। वह शालीनता से बात करती थी। राधिका के पिता कभी उसके साथ यहां नहीं आए।

मामले में गुरुग्राम पुलिस के रिमांड पेपर की डिटेल्स के अनुसार, हत्या में शामिल पिस्तौल के कारतूस बरामद करने हैं। दीपक यादव की लाइसेंस पिस्तौल के साथ मिले कारतूस रेवाड़ी के पास अपनी जमीन पर रखे मिले। घर से डीवीआर सीज किया गया है। पहली मंजिल पर जाने के रास्ते में ही सीसीटीवी लगा है। स्पेशल टीम बुलाई है, आरोपी दीपक के सामने ही सीसीटीवी डीवीआर की जांच होगी।

दीपक पुलिस पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है और बार-बार अपना बयान बदल रहा है। हत्या के पीछे की असली वजह का पता लगाना है। सोशल मीडिया की भी जांच करनी है। राधिका की सोशल मीडिया प्रोफाइल गायब है, उसकी जांच करनी है।

गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित सुशांत लोक फेज-2 में पिता ने 25 वर्षीय बेटी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को पिता-पुत्री के बीच टेनिस अकादमी को लेकर तीखी बहस हुई। बहस के दौरान दीपक ने लाइसेंसी पिस्तौल से राधिका पर गोली चला दी, जिनमें से एक गोली उनकी गर्दन में और दो पीठ में लगीं। गोली लगने के बाद राधिका जमीन पर गिर पड़ी। चाचा कुलदीप यादव ने राधिका को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस के अनुसार, राधिका का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया और अंतिम संस्कार के लिए पास के वजीराबाद स्थित उनके गांव ले जाया गया। एक ग्रामीण ने बताया कि युवती के अंतिम संस्कार के समय वहां सन्नाटा पसरा था और कई लोगों की आंखों में आंसू भी थे। उसके शोकाकुल परिजनों सहित कम से कम 150 लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए और उसके भाई धीरज ने चिता को अग्नि दी।

सवालों के जवाब तलाशने में जुटी पुलिस

गुरुग्राम के सुशांत लोक स्थित घर में खाना बना रही अपनी बेटी की पीठ में पिता ने गोली क्यों मारी? क्या उसकी टेनिस अकादमी की वजह से? क्या पिछले साल बनाए गए उसके किसी संगीत वीडियो की वजह से? क्या उसके आत्म-सम्मान को ठेस पहुंची थी? या फिर कुछ और ही था? जैसे-जैसे लोगों को एक सफल महिला की चौंकाने वाली हत्या के बारे में जानकारी मिली, अटकलबाजियों का दौर शुरू हो गया।

पुलिस ने बताया कि दीपक यादव ने कबूल किया कि उसने राधिका पर गोली चलाई, क्योंकि उसे अक्सर उसकी कमाई पर निर्भर रहने के लिए ताना मारा जाता था। पुलिस ने एक बयान में दावा किया कि राधिका की संचालित टेनिस अकादमी ही दोनों (पिता-पुत्री) के बीच विवाद का कारण थी। गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप सिंह ने कहा, ‘उसके पिता इससे खुश नहीं थे।’ सिंह ने कहा कि दीपक ने खुलासा किया है कि उसे अपनी बेटी द्वारा टेनिस अकादमी चलाने पर आपत्ति थी, जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। कई बार दीपक ने राधिका को अकादमी बंद करने के लिए कहा था, लेकिन वह नहीं मानी।

कहां थी राधिका की मां?

राधिका यादव पिछले साल एक संगीत वीडियो में नजर आई थीं। इस वीडियो में एक अन्य कलाकार भी था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हो सकता है कि इस संगीत वीडियो की वजह से घर में तनाव पैदा हुआ हो, इसलिए वह इस पहलू की भी जांच करेंगे। पुलिस ने कहा कि वह पूर्व टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या मामले की सभी संभावित पहलुओं से जांच कर रही है, जिसमें यह भी शामिल है कि घटना के समय उसकी मां क्या कर रही थीं।

Kumar Trikal

रांची: फिरौती के लिए रची स्कूली छात्रा के अपहरण की साजिश, चार गिरफ्तार

रांची: जिले में बुधवार को हुए स्कूली छात्रा अपहरण कांड में शामिल चार अपराधियों को…

3 hours

गढ़वा: एसडीएम ने नगर पंचायत का किया औचक निरीक्षण, विकास कार्यो में मिलीं खामियां

गढ़वा: उपायुक्त गढ़वा के निर्देश पर सदर एसडीएम संजय कुमार द्वारा आज नगर पंचायत मझिआंव…

4 hours

नितिन गडकरी से मिले सांसद मनीष जायसवाल, हजारीबाग में रिंग रोड निर्माण और सुल्ताना-सिमरिया-चतरा मार्ग के चौड़ीकरण के लिए किया आग्रह

रांची: संसद भवन में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से हजारीबाग सांसद…

4 hours

पीपीपी मोड में कौशल विकास को दिया जाएगा बढ़ावा : चमरा लिंडा

रांची: कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने बुधवार को चान्हों प्रखंड स्थित नर्सिंग कौशल कॉलेज का…

4 hours

रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की यात्रा को लेकर कई इलाके नो फ्लाइंग जोन घोषित

रांची: 31 जुलाई से 1 अगस्त को भारत की माननीय राष्ट्रपति महोदया का रांची में…

4 hours

मंईयां सम्मान योजना को विश्व बैंक ने सराहा, सीएम हेमंत सोरेन से मिला प्रतिनिधिमंडल

रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज नई दिल्ली स्थित झारखंड भवन में विश्व बैंक के…

4 hours