---Advertisement---

परसुडीह: बच्चों के अपहरण का प्रयास,घूम रहा संदिग्ध कार, पुलिस जांच में जुटी

On: October 14, 2025 10:00 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर:परसुडीह थाना क्षेत्र मखदुमपुर में पिछले कुछ दिनों से लोग एक संदिग्ध कर के घूमने से सशंकित है। इसका वजह है कि पिछले सप्ताह में कुछ बच्चों से कार सवार ने पता पूछ कर श्यामा प्रसाद स्कूल दिखाने को कहा था और कार में बैठाकर उनको अगवा कर लिया था। उन्हें जुगसलाई पिगमेंट गेट के पास जंगल में बांधकर छोड़ दिया था। फिर से संदिग्ध कार के घूमने से लोगों में अनहोनी की आशंका व्याप्त है। इस तरह की शिकायत मिलने के बाद पुलिस इस मामले को गंभीर हो गई है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मकदमपुर रेलवे फाटक के पास सोमवार को कार सवार अज्ञात बदमाशों ने मुंशी मोहल्ला के बच्चों का अपहरण करने का प्रयास किया। शक होने पर बस्ती के लोगों ने रुकवाना चाहा लेकिन वे तेजी से कार लेकर भाग गए।

बच्चों के मुताबिक 6 अक्टूबर को दोपहर में वे लोग युवा लाइब्रेरी के पास क्रिकेट खेलने की तैयारी कर रहे थे. उसी दौरान एक युवक मौके पर आया और एसपी स्कूल का रास्ता पूछा. बच्चों ने उसे रास्ता बताया, तो उसने कहा कि उसे समझ में नहीं आ रहा है. वह साथ चल कर दिखा दे. उसके बाद बच्चे उसके साथ चल दिये. जैसे ही वह फाटक के पास पहुंचा तीनों बच्चों को कार सवार अन्य युवकों ने जबरन गाड़ी में बैठा कर पिग्मेंट के पास ले गये और पटरी किनारे झाड़ी में बांध दिया. इस दौरान बदमाशों ने उन पर स्प्रे भी किया. लेकिन बदमाशों के जाने के बाद एक बच्चे को होश आ गया और उसने बाकी बच्चों का हाथ खोल दिया. इसके बाद सभी पैदल ही अपने घर पहुंचे और मामले की जानकारी दी.

इस संबंध में बच्चों के परिजन ने परसुडीह थाना में लिखित शिकायत की थी.

इधर दूसर ओर फिर से एक बार सोमवार को सफेद रंग की संदिग्ध कार देखे जाने और बच्चों का अपहरण करने का प्रयास करने का मामला सामने आया है इसके बाद पुलिस पुलिस मामले की गंभीरता से चार दिन कर रही है

सोमवार को दूसरी बार फिर से एक सफेद कार को संदिग्ध हालात में बच्चों का अपहरण करने का प्रयास करने की खबर से लोग किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत है। अल्लाह की पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले का उद्भभेदन करने में लगी हुई है।

लोगों ने फिर से एक बार संदिग्ध कार को घूमते देखा उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन कार सवार तेजी से कार लेकर भाग गए। शाम में बस्ती वासियों के द्वारा परसुडी थाना को मामले की जानकारी दी गई है लोगों ने फिर से बच्चों के अपहरण की आशंका जताई है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now